फॉक्सेवगन ने रिलीज़ किए एमियो के वीडियो, दिखाई खास फीचर्स की झलक
संशोधित: मई 16, 2016 04:00 pm | nabeel | फॉक्सवेगन एमियो
- 13 Views
- Write a कमेंट
उत्सर्जन स्कैंडल से घिरी फॉक्सवेगन का ध्यान खासतौर पर भारत में अपनी छवि सुधारने पर है। इस सिलसिले में कॉम्पैक्ट सेडान एमियो कंपनी के लिए काफी अहमियत रखती है। इसे तैयार करने में फॉक्सवेगन ने काफी मेहनत की है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो अभी तक इससे ऊपर के सेगमेंट की कारों में मौजूद थे। संभावित ग्राहकों के बीच कार की मजबूत छवि बनाने के लिए कंपनी ने इसके कमर्शियल वीडियो जारी करने शुरू कर दिए हैं। इनमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को दिखाया गया है।
देखें वीडियोः रिवर्स पार्किंग कैमरा
इन वीडियो में रेन सेंसिंग वाइपर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिखाया गया है। इस सेगमेंट में ये सभी फीचर्स नए हैं, जो एमियो को मुकाबले में आगे रखेंगे। इसके अलावा अन्य कुछ दिलचस्प फीचर भी मिलेंगे, जिनमें फ्रंट और रियर वन-टच पावर विंडो, की-कंट्रोल विंडो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर एसी वेंट्स और फ्रंट फॉग लैंप्स के साथ स्टैटिक कॉर्नरिंग लाइट शामिल है।
देखें वीडियोः क्रूज़ कंट्रोल फंक्शन
एमियो का वर्ल्ड डेब्यू ऑटो एक्सपो से पहले हुआ था। एमियो का डिजायन पोलो और वेंटो जैसा ही है। हालांकि यह देखने में पोलो से ज्यादा मिलती है। इसका केबिन वेंटो सेडान जैसा है। यहां फॉक्सवेगन का नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मिररलिंक कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है।
देखें वीडियोः ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पोलो वाला ही पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर का यह एमपीआई इंजन 75 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 4-सिलेन्डर का 1.5 लीटर टीडीआई इंजन आएगा। जो 90 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा और डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प भी मिलेगा। एमियो को शुरू में केवल पेट्रोल इंजन में ही उतारा जाएगा।
फॉक्सवेगन ने इस कार को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। अगर इसे सही कीमत पर उतारा गया तो यह कंपनी के लिए अच्छी सफलता जुटा पाने में सफल रहेगी।
यह भी पढ़ें : 12 मई से शुरू होगी फॉक्सवेगन एमियो की बुकिंग, देने होंगे 25000 रूपए