• English
    • Login / Register

    12 मई से शुरू होगी फॉक्सवेगन एमियो की बुकिंग, देने होंगे 25000 रूपए

    संशोधित: मई 06, 2016 02:02 pm | arun

    23 Views
    • Write a कमेंट

    कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में फॉक्सवेगन की पहली पेशकश एमियो की बुकिंग 12 मई से शुरू हो जाएगी। एमियो को बुक कराने के लिए 25 हजार रूपए देने होंगे। बुकिंग देशभर में उपलब्ध फॉक्सवेगन की किसी भी डीलरशिप से कराई जा सकती है। एमियो की कीमत 6 लाख रूपए (पेट्रोल, बेस वेरिएंट) से शुरू होकर 10 लाख रूपए (डीज़ल ऑटोमैटिक, टॉप वेरिएंट ) तक होने का अनुमान है।

    ग्राहकों को इस कार से रुबरू कराने के लिए कंपनी 12 मई से 2 जुलाई के बीच रोड-शो आयोजित करेगी। यह रोड-शो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत 17 शहरों में आयोजित होगा। एमियो का मुकाबला टाटा जेस्ट, मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर, होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंट और फोर्ड फीगो एस्पायर से होगा।

    एमियो को कंपनी की प्रीमियम हैचबैक पोलो और वेंटो सेडान के बीच में रखा जाएगा। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन आएगा। शुरू में केवल पेट्रोल वर्जन को ही लॉन्च करने की जानकारी मिली है। यह भी पता चला है कि एमियो के डीज़ल वर्जन में फॉक्सवेगन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट भी उतारेगी। एमियो में क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले विंग मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड दिया जाएगा।  

    यह भी पढ़ें : सिर्फ पेट्रोल वर्जन में लॉन्च होगी फॉक्सवेगन एमियो

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience