सिर्फ पेट्रोल वर्जन में लॉन्च होगी फॉक्सवेगन एमियो
संशोधित: मई 06, 2016 01:54 pm | sumit | फॉक्सवेगन एमियो
- 15 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो हिन्दुस्तान में अपना सफर शुरू करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एमियो को शुरुआत में केवल पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पोलो हैचबैक वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन आएगा। चर्चाएं ऐसी भी हैं कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन भी दे सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।
फॉक्सवेगन इस साल फरवरी में एमियो को सामने लाई थी। एमियो काफी हद तक पोलो से मिलती-जुलती है। इसमें दिया गया बूट इसे कुछ अलग बनाता है। हालांकि एमियो में कई ऐसे फीचर्स आएंगे जो कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इनमें क्रूज़ कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स शामिल हैं। इनके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले विंग मिरर भी इन फीचर्स में शामिल हैं। एमियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
डीज़ल इंजन अभी न दिए जाने की एक वजह पिछले साल सामने आया डीज़ल स्कैंडल भी है। इसकी वजह से कंपनी अपने डीज़ल इंजनों में बदलाव करने में जुटी हुई है ताकि ये इंजन उत्सर्जन मानकों पर खरे उतरें।
फॉक्सवेगन एमियो का मुकाबला सेंगमेंट में होंडा अमेज़, मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर, हुंडई एक्सेंट और फोर्ड फीगो एस्पायर से होगा। प्रतियोगिता को देखते हुए माना जा रहा है कि कंपनी इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारेगी।
यह भी पढ़ें : जुलाई से शुरू होगी फॉक्सवेगन एमियो की डिलिवरी
सोर्स: आॅटोकारइंडिया
0 out ऑफ 0 found this helpful