सामने आए फॉक्सवेगन एमियो के वेरिएंट और फीचर्स

संशोधित: मई 16, 2016 01:32 pm | sumit | फॉक्सवेगन एमियो

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो की लॉन्चिंग में बमुश्किल दो महीने का वक्त है। इसे जुलाई में लॉन्च किया जाना है। कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। अब फॉक्सवेगन ने एमियो का ब्रोशर जारी किया है। इसमें वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी दी गई है। एमियो में ड्यूल एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को स्टैंडर्ड रखा गया है।

पोलो हैचबैक की तरह एमियो को भी ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन और हाईलाइन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इस कार में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां जान सकते हैं कि किस वेरिएंट में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे...

ट्रेंडलाइन

यह एमियो का बेस वेरिएंट है। कार में रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले बेसिक फीचर ही मिलेंगे। उम्मीद है कि इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.25 लाख रूपए (एक्स, शो-रूम, दिल्ली) हो सकती है। इसमें ऑटोमैटिक डीएसजी गियरबॉक्स नहीं मिलेगा।

ट्रेंडलाइन के फीचर

  • हैलोजन हैडलैंप्स
  • बॉडी कलर बंपर और विंग मिरर 
  • हीट इंसुलेशन वाली विंडशील्ड
  • ब्लैक इंटीरियर थीम
  • क्लाइमेट्रॉनिक ऑटोमैटिक एसी
  • लेन चेंजिंग इंडीकेटर
  • फ्रंट पावर विंडो
  • ऊपर-नीचे और आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्पीड सेंसिंग पावर स्टीयरिंग
  • फोल्ड होने वाली पिछली सीटें (सेगमेंट में पहली बार)
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स

कंफर्टलाइन 

यह दूसरा वेरिएंट हैं इसमें डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा क्रूज़ कंट्रोल, चारों पावर विंडोज़ और म्यूजिक सिस्टम में आईपॉड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी।

कंफर्टलाइन के फीचर

  • ड्यूल बीम हैडलैंप्स
  • ड्यूल थीम इंटीरियर
  • कूल्ड ग्लोव बॉक्स
  • एंबिएंट लाइटिंग
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर
  • वन टच अप/डाउन पावर विंडो
  • एंटी पिंच पावर विंडो (सेगमेंट में पहली बार)
  • रिमोट से खुलने-बंद होने वाले शीशे
  • ऑटोमैटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलाइजेशन प्रोग्राम (ईएसपी)
  • सीडी/एमपी-3 प्लेयर, यूएसबी, आईपॉड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ

हाईलाइन

 

यह एमियो का टॉप वेरिएंट है। इसमें लगभग सभी फीचर्स मिलेंगे। खास फीचर्स में रेन सेंसिंग वाइपर्स शामिल हैं। इसके अलावा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे।

हाईलाइन के फीचर्स

  • टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • अलॉय व्हील्स
  • क्रोम फिनिश वाले डोर हैंडल और स्टीयरिंग व्हील
  • लैदर कवर वाला स्टीयरिंहग व्हील और गियर नॉब
  • ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स (सेगमेंट में पहली बार)
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर
  • पिछली तरफ एसी वेंट्स
  • फ्रंट फॉग लैंप्स, स्टैटिक कॉर्नर लाइटिंग के साथ
  • पिछली तरफ डिफॉगर
  • स्टीयरिंग व्हील पर मल्टी फंक्शन कंट्रोल्स 

एमियो में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कई कंफर्ट और सेगमेंट में पहली बार आए फीचर्स के अलावा पैसेंजर सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 

वीडियो में देखें कैसी है फॉक्सवेगन एमियो

यह भी पढ़ेंः सिर्फ पेट्रोल वर्जन में लॉन्च होगी फॉक्सवेगन एमियो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience