Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवेगन एमियो में मिलेगा ऑटोमैटिक डीएसजी गियरबॉक्स

संशोधित: मार्च 14, 2016 02:54 pm | manish | फॉक्सवेगन एमियो

Ameo

फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो में ऑटोमैटिक डीएसजी गियरबॉक्स आएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही पहली बार डीएसजी गियरबॉक्स वाली एमियो को स्पॉट भी किया गया है। कार के स्पाई शॉट्स में मिररलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट शामिल है। कैमरे में कैद हुई कार की झलक से पता चलता है कि पीछे से इसे स्कोडा रैपिड जैसा रखा गया है।

फॉक्सवेगन के मुताबिक ऑटोमैटिक एमियो में 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन आएगा। इस इंजन की ताकत 105 पीएस और टॉर्क 250 एनएम का होगा। यही इंजन और डीएसजी गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन वेंटो सेडान में भी दिया गया है।
Ameo 02

यहां गौरतलब बात है कि एमियो कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की पहली डीज़ल कार होगी जो डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस सेगमेंट में मारूति की स्विफ्ट डिजायर और टाटा जेस्ट के डीज़ल वर्जन एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल गियरबॉक्स) के साथ आते हैं। एमियो के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर एमपीआई पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी ताकत 75पीएस और टॉर्क 110 एनएम का होगा। इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

कीमत की बात करें तो इस सेगमेंट में फोर्ड फीगो एस्पायर और स्विफ्ट डिजायर से मिलने वाली टक्कर को देखते हुए इसे काफी आकर्षक और आक्रमक रखा जा सकता है। इसके दाम 5.5 लाख रूपए से शुरू हो सकते हैं।

इमेज सोर्सः ऑटोकॉलम

यह भी पढ़ें : फॉक्सवेगन एमियो से उठा पर्दा, साल के मध्य में होगी लॉन्च

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत