• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन एमियो जीटी लाइन लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये

संशोधित: सितंबर 09, 2019 05:31 pm | सोनू | फॉक्सवेगन एमियो

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन ने एमियो सेडान का जीटी लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है। एमियो जीटी लाइन की कीमत 10 लाख रुपये है। डीलरों की मानें तो फोक्सवैगन एमियो का यह वेरिएंट फिलहाल देश के चुनिंदा शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, कुछ समय बाद यह देश के बाकी शहरों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

फोक्सवैगन एमियो जीटी लाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इस लिस्ट में जीटी लाइन स्टीकर, बैजिंग, ब्लैक कलर रूफ, ब्लैक ओआरवीएम और बूट लिड स्पॉइलर जैसे फीचर शामिल हैं। एमियो जीटी लाइन कुल पांच कलर सनसेट रेड (नया), कैंडी व्हाइट, लेपिज़ ब्लू, रीफ्लैक्स सिल्वर और कार्बन स्टील में उपलब्ध है। 

जीटी लाइन एमियो की फीचर लिस्ट टॉप मॉडल हाइलाइन प्लस से मिलती-जुलती है। इस लिस्ट में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर पार्किंग कैमरा और 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। 

2019 एमियो जीटी लाइन में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस में इंजन के साथ डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। आने वाले समय में कंपनी इस में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल कर सकती है। फॉक्सवैगन ने जीटी लाइन वेरिएंट की प्राइस टॉप मॉडल हाईलाइन प्लस के बराबर रखी है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज और फोर्ड एस्पायर से होगा।

यह भी पढें : फोक्सवैगन पोलो का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लॉन्च, कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience