English | हिंदी
फॉक्सवेगन ने टाली डीज़ल एमियो की लॉन्चिंग
प्रकाशित: सितंबर 27, 2016 03:51 pm । alshaar
- 17 Views
- Write a कमेंट
एमियो के डीज़ल वर्जन की चाहत रखने वाले ग्राहकों का इंतज़ार थोड़ा और लंबा हो गया है। फॉक्सवेगन ने डीज़ल इंजन वाली एमियो की लॉन्चिंग को फिलहाल टाल दिया है। इसकी सूचना कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी है। कंपनी ने लॉन्चिंग स्थगित करने का कारण कुछ अपरिहार्य परिस्थितियां बताई हैं।
बात करें एमियो डीज़ल की तो इसमें 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन मिलेगा। जो 104 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसका माइलेज दावा 22 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
मुम्बई स्थित डीलरों ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग राशि 10,000 रूपए रखी गई है। डीज़ल इंजन वाली एमियो की कीमत 6.5 लाख रूपए से शुरू होकर 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाने की संभावना है।
was this article helpful ?