एमियो हो सकता है फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान का नाम, फिर दिखी कार की झलक
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2015 04:29 pm । manish
- 21 Views
- Write a कमेंट
यह जानकारी तो हम आपको पहले ही दे चुके हैं कि फॉक्सवेगन भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कॉम्पैक्ट सेडान को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। एक बार फिर इस कार की झलक सामने आई है। साथ ही ऐसी भी अटकलें हैं कि इसे 'एमियो' नाम मिल सकता है।
ताज़ा तस्वीरों से कार के एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर की काफी कुछ जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि इसमें मौजूदा पोलो का इंजन दिया जाएगा। केबिन के आगे के हिस्से को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसके फीचर वेंटो और पोलो से मिलते-जुलते होंगे।
तस्वीरों पर गौर करें तो पता चलता है कि इसका साइड डिज़ायन पोलो और वेंटो से काफी मिलता-जुलता है। कार के आगे के हिस्से में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके फ्रंट बम्पर को नए डिज़ायन में दिया जा सकता है, वहीं हैडलैंप्स पोलो या वेंटो जैसे हो सकते हैं।
कार के पीछे का लुक पोलो और वेंटो से अलग होगा। इसके बूट स्पेस को छोटा रखा गया है। ऐसा इसलिए ताकि कार चार मीटर लंबाई के अंदर ही रहे। पीछे की लाइटें वेंटो जैसी ही होंगी, लेकिन इनमें थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस कॉम्पैक्ट सेडान को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
- फॉक्सवेगन ला सकती है पहली डीज़ल ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक कॉम्पेक्ट सेडान
- 70 साल पहले इन्हीं दिनों आई थी दुनिया की सबसे चहेती कार बीटल
सोर्सः आॅवरड्राइव