• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट एक्सवी एग्जिक्यूटिव वेरिएंट की जानकारी हुई लीक, जल्द होगा लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2021 07:12 pm । स्तुतिनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

  • मैग्नाइट के नए वेरिएंट की जानकारी लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है।
  • मैग्नाइट एक्सवी एग्जिक्यूटिव वेरिएंट को एक्सएल और एक्सवी वेरिएंट के बीच में पोज़िशन किया जाएगा।
  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाएंगी।
  • एक्सवी वेरिएंट के मुकाबले इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी फॉग लैंप्स और पहले से बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स का अभाव होगा।
  • मैग्नाइट एक्सएल के मुकाबले इसकी प्राइस 35,000 रुपये ज्यादा होगी।

जानकारी मिली है कि निसान मैग्नाइट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में जल्द नया वेरिएंट एक्सवी एग्जिक्यूटिव शामिल किया जाएगा। इस वेरिएंट को एक्सएल और एक्सवी वेरिएंट के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। इसमें एक्सएल वेरिएंट से कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स भी मिलेंगे।

लीक हुई जानकारी के अनुसार, निसान मैग्नाइट एक्सवी एग्जिक्यूटिव (एक्सएल से बेहतर) में डीलर फिटेड 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाएगी।  इसके अलावा इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट दिए जाएंगे।

मैग्नाइट एक्सवी के मुकाबले इस नए वेरिएंट में फ़ैक्ट्री फिटेड 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले के साथ), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच की टीएफटी और एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स का अभाव होगा।

मैग्नाइट एक्सएल और एक्सवी वेरिएंट की प्राइस के बीच में 58,000 रुपये का अंतर है।  हमें लगता है कि अतिरिक्त फीचर्स के चलते एक्सवी एग्जिक्यूटिव की प्राइस 35,000 रुपये से ज्यादा नहीं रखी जाएगी। इसमें एक्सएल और एक्सवी वेरिएंट वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

यहां देखें इस वेरिएंट की संभावित कीमतें:-

वेरिएंट

पेट्रोल एमटी

टर्बो पेट्रोल एमटी 

टर्बो पेट्रोल सीवीटी

मैग्नाइट एक्सएल 

  6.47 लाख रुपये

7.62 लाख रुपये

8.51 लाख रुपये

मैग्नाइट एक्सवी एग्जिक्यूटिव (संभावित)

6.82 लाख रुपये

7.97 लाख रुपये

8.86 लाख रुपये

मैग्नाइट एक्सवी

7.05 लाख रुपये

8.20 लाख रुपये

9.09 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

निसान मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर (72 पीएस/96 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो (100 पीएस/160 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक ऑप्शनल दिया गया है।

यह भी पढ़ें : क्या निसान मैग्नाइट एक्सएल वेरिएंट को खरीदना होगा सही? डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नज़र

भारत में निसान मैग्नाइट की कीमत 5.71 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न रेनो काइगर, टाटा पंच, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति विटारा ब्रेज़ा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र से है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience