टेस्टिंग के दौरान दिखी किया एसयूवी
संशोधित: नवंबर 22, 2018 10:18 am | sonny
- 16 Views
- Write a कमेंट
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स सितंबर 2019 तक भारत में अपनी पहली कार उतारेगी। भारत में कंपनी की पहली पेशकश एसपी कॉन्सेप्ट पर बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
तस्वीरों पर गौर करें तो किया एसयूवी की ग्रिल हुंडई क्रेटा से मिलती-जुलती है। राइडिंग के लिए इस में 5-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। व्हील का डिजायन कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। इस में 16 इंच के व्हील लगे हैं। कार के फ्रंट बंपर को स्पोर्टी रखा गया है। एयरडैम को बड़े साइज में रखा गया है जो इसे आकर्षक बनाता है। एसपी कॉन्सेप्ट में आगे की तरफ रेक्ड विंडशेल्ड और पीछे की तरफ ग्लास पेनल दिया गया था, ये फीचर कंपनी प्रोडक्शन मॉडल में भी देगी। कॉन्सेप्ट में मर्सिडीज़ कारों की तरह बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई थी, कयास लगाए जा रहे हैं प्रोडक्शन मॉडल में भी बड़ी डिस्प्ले आएगी।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 11 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। चर्चाएं हैं कि यह हुंडई क्रेटा से ज्यादा प्रीमियम होगी। इसका मुकाबला मारूति एस-क्रॉस और रेनो डस्टर से होगा।
यह भी पढें : टाटा हैरियर से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने