महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की टेस्ट ड्राइव लॉन्च वाले दिन से होगी शुरू
प्रकाशित: जून 21, 2022 01:24 pm । सोनू
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- इसकी ऑफिशियल बुकिंग और डीलरशिप डिस्प्ले भी लॉन्च के साथ शुरू होगी।
- स्कॉर्पियो-एन मौजूदा स्कॉर्पियो से बड़ी होगी।
- इसमें 132पीएस/175पीएस 2.2-लीटर डीजल और 200पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
- इसकी प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा नई जनरेशन की स्कॉर्पियो को भारत में 27 जून को लॉन्च करने वाली है। इसे स्कॉर्पियो-एन नाम से पेश किया जाएगा। जानकारी मिली है कि कंपनी इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लॉन्च वाले दिन से शुरू करेगी। वहीं इसकी बुकिंग और शोरूम पर डिस्प्ले की शुरूआत भी इसी दिन से शुरू होगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल से पहले ही पर्दा उठा चुका है। हाल ही में इसके साइज की जानकारी भी लीक हुई थी जिनके अनुसार यह अपने पुराने मॉडल से ज्यादा बड़ी होगी। नए मॉडल की साइज महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी के बराबर हो सकती है। कंपनी नई स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च करने के बाद मौजूदा मॉडल को स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचना जारी रखेगी।
स्कॉर्पियो एन 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी जिसमें फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीट दी जाएंगी। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
स्कॉर्पियो-एन में एक्सयूवी700 और थार वाले 2.2 लीटर डीजल व 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। इसका डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंगः 132पीएस/300एनएम और 175पीएस/400एनएम के साथ आएगा। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 200पीएस की पावर और 380एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
स्कॉर्पियो एन में दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ चार ड्राइव मोड (सेंड, मड, ग्रास और स्नो), मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेशिंयल और ब्रेक लॉकिंग फ्रंट डिफरेंशियल (ईएसपी बेस्ड) दिए जाएंगे।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा हैरियर, सफारी और हुंडई अल्कजार से होगा।