टोयोटा यारिस की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: मई 21, 2018 12:00 pm । raunak । टोयोटा यारिस
- 13 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने यारिस सेडान की आधिकारिक तौर पर डिलीवरी शुरू कर दी है। पहले दिन कंपनी ने करीब 1000 यारिस की डिलीवरी ग्राहकों को दी है। कंपनी का कहना है कि ज्यादा मांग के चलते ग्राहकों को यारिस सेडान के लिए 2 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
टोयोटा यारिस की कीमत 8.75 लाख रूपए है, जो 14.07 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारूति सियाज़ से है। टोयोटा ने मई के आखिर तक यारिस सेडान की 4000 यूनिट की डिलीवरी करने की उम्मीद जताई है।
टोयोटा यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 107 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। टोयोटा यारिस मैनुअल के माइलेज का दावा 17.10 किमी प्रति लीटर और सीवीटी वेरिएंट के माइलेज का दावा 17.80 किमी प्रति लीटर है।
यह भी पढें : टोयोटा यारिस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां...