भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी टोयोटा वायोस सेडान
प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2016 12:31 pm । nabeel । टोयोटा वीओस
- 23 Views
- 8 कमेंट्स
- Write a कमेंट
टोयोटा की वायोस सेडान भारत आ चुकी है। कंपनी ने भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के दौरान वायोस को कैमरे में कैद किया गया है। भारत में इसकी लॉन्चिंग साल 2017 के अंत तक या फिर 2018 के शुरू में होने की संभावना है। टोयोटा वायोस का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज़ और हुंडई वरना से होगा। इसकी संभावित कीमत 8 लाख रूपए से लेकर 11 लाख रूपए तक जा सकती है।
तस्वीरों पर गौर करें तो कैमरे में कैद हुई कार वायोस सेडान का प्रोडक्शन वर्जन लग रही है। इसे किसी भी तरह से कवर नहीं किया गया। हालांकि कार से टोयोटा की बैज़िंग हटा दी गई थी।
डिजायन की बात करें तो वायोस सेडान देखने में काफी आकर्षक है। इसका अगला हिस्सा टोयोटा कोरोला एल्टिस से मिलता-जुलता है। पीछे की तरफ लम्बी रैप-अराउंड टेललाइटें दी गई हैं। स्पॉट हुई कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें तो देखने को नहीं मिलीं। उम्मीद है कि बिक्री के लिए उपलब्ध वायोस में यह सभी फीचर मिलेंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वायोस सेडान में टोयोटा इटियॉस वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। टोयोटा इटियॉस के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन और डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है। अटकलें हैं कि वायोस सेडान में दोनों इंजन को बेहतर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा।
कद-काठी की बात करें तो वायोस सेडान की लम्बाई 4410 एमएम, चौड़ाई 1700 एमएम और ऊंचाई 1475 एमएम है। कद-काठी के मामले में यह अपनी प्रतिद्वंदी हुंडई वरना और मारूति सियाज़ से थोड़ी छोटी है।