• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टोयोटा अर्बन क्रूजर vs विटारा ब्रेजा vs वेन्यू vs सोनेट vs नेक्सन vs एक्सयूवी300 vs इकोस्पोर्ट: प्राइस कंपेरिजन

    संशोधित: सितंबर 24, 2020 10:42 am | सोनू

    2.8K Views
    • Write a कमेंट

    टोयोटा की सब-फोर मीटर एसयूवी गाड़ी अर्बन क्रूजर लंबे इंतजार के बाद अब भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मारुति विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है और इसमें फीचर व इंजन भी ब्रेजा वाले ही दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने इसके फ्रंट डिजाइन को विटारा से थोड़ा अलग रखने की कोशिश की है। टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्राइस (Toyota Urban Cruiser Price) 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। कीमत के मोर्चे पर यह सेगमेंट की दूसरी कारों को कहां तक टक्कर दे पाएगी, ये हम जानेंगे यहांः-

    Buy Or Hold: Wait For Toyota Urban Cruiser Or Go For Rivals?

    अर्बन क्रूजर केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है इसलिए यहां हमने केवल इसके मुकाबले में मौजूद कारों के पेट्रोल वेरिएंट्स का ही कंपेरिजन किया है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

    प्राइस (मैनुअल)

    अर्बन क्रूजर

    ब्रेजा

    वेन्यू

    सोनेट

    नेक्सन

    एक्सयूवी300

    इकोस्पोर्ट

     

    -

    1.2 ई - 6.75 लाख रुपये

    1.2 एचटीई - 6.71

    एक्सई - 7 लाख रुपये

    -

    -

     

    एलएक्सआई - 7.34 लाख रुपये

    1.2 एस - 7.45 लाख रुपये

    1.2 एचटीके - 7.59 लाख रुपये

    एक्सएम - 7.85 लाख रुपये

    डब्ल्यू4 - 7.95 लाख रुपये

    -

    मिड - 8.40 लाख रुपये

    वीएक्सआई - 8.35 लाख रुपये

    1.2 एस+ - 8.37 लाख रुपये

    1.2 एचटीके+ - 8.45 लाख रुपये

    एक्सएम(एस) - 8.37 लाख रुपये

    -

    एम्बिएंट- 8.18 लाख रुपये

    -

    -

    एस - 8.51 लाख रुपये

     

    एक्सजेड - 8.70 लाख रुपये

    डब्ल्यू6 - 8.98 लाख रुपये

    ट्रेंड - 8.98 लाख रुपये

    हाई -  9.15 लाख रुपये

    जेडएक्सआई - 9.10 लाख रुपये

    -

    एचटीके+ आईएमटी - 9.49 लाख रुपये

    -

    -

    -

    प्रीमियम -  9.80 लाख रुपये

    जेडएक्सआई+/जेडएक्सआई+ ड्यूल टोन - 9.75 लाख रुपये/ 9.98 लाख रुपये

    एसएक्स/एसएक्स आईएमटी - 9.84 लाख रुपये/ 10 लाख रुपये

    एचटीएक्स आईएमटी - 9.99 लाख रुपये

    एक्सजेड+/ एक्सजेड+ ड्यूल टोन - 9.65 लाख रुपये/ 9.85 लाख रुपये

    डब्ल्यू8 - 9.90 लाख रुपये-

    टाइटेनियम - 9.77 लाख रुपये

     

     

     

     

    एक्सजेड+(एस)/ एक्सजेड+(एस) ड्यूल टोन - 10.25 लाख रुपये/ 10.45 लाख रुपये

     

     

    -

    -

     

    -

    एक्सजेड+(ओ)/ एक्सजेड+(ओ) ड्यूल टोन - 10.55 लाख रुपये/ 10.75 लाख रुपये

     

    टाइटेनियम+/ थंडर -  10.67 लाख रुपये

    -

    -

    एसएक्स(ओ)/एसएक्स(ओ) आईएमटी - 10.90 लाख रुपये/ 11.14 लाख रुपये

    -

    -

    डब्ल्यू8(ओ)/ डब्ल्यू8(ओ) ड्यूल टोन - 10.97 लाख रुपये/ 11.12 लाख रुपये

    एस - 11.22 लाख रुपये

    -

    -

    -

    एचटीएक्स+ आईएमटी - 11.65 लाख रुपये

    -

    -

    -

    -

     

     

    जीटीएक्स+ आईएमटी - 11.99 लाख रुपये

    -

    -

     

    प्राइस (ऑटोमैटिक)

    अर्बन क्रूजर

    ब्रेजा

    वेन्यू

    सोनेट

    नेक्सन

    इकोस्पोर्ट

     

    -

    -

     

    एक्सएमए - 8.45 लाख रुपये

    -

    मिड एटी - 9.80 लाख रुपये

    वीएक्सआई  एटी - 9.75 लाख रुपये

    एस डीसीटी - 9.65 लाख रुपये

     

    एक्सएमए(एस) - 8.97 लाख रुपये

    -

    हाई एटी - 10.65 लाख रुपये

    जेडएक्सआई एटी - 10.50 लाख रुपये

    -

    एचटीके+ डीसीटी - 10.49 लाख रुपये

    एक्सजेडए+/ एक्सजेडए+ ड्यूल टोन - 10.25 लाख रुपये/ 10.45 लाख रुपये

    टाइटेनियम एटी - 10.67 लाख रुपये

     

    -

    -

    -

    एक्सजेडए+(एस)/ एक्सजेडए+(एस) ड्यूल टोन - 10.85 लाख रुपये/ 11.05 लाख रुपये

    -

    प्रीमियम एटी - 11.30 लाख रुपये

    जेडएक्सआई+ एटी/ जेडएक्सआई+ एटी ड्यूल टोन - 11.15 लाख रुपये/ 11.40 लाख रुपये

    एसएक्स+/एसएक्स+ ड्यूल टोन डीसीटी -  11.46 लाख रुपये/ 11.63 लाख रुपये लाख रुपये

    -

    एक्सजेडए+(ओ)/ एक्सजेडए+(ओ) ड्यूल टोन -  11.15 लाख रुपये/ 11.35 लाख रुपये

    टाइटेनियम+ एटी - 11.57 लाख रुपये

    -

    -

    -

    जीटीएक्स+ डीसीटी - 12.99 लाख रुपये (expected)

    -

    -

    • हाल ही में लॉन्च हुई किया सोनेट सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है। इसके बाद नंबर दो पर हुंडई वेन्यू है।
    • टोयोटा ने अर्बन क्रूजर कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है और सभी वेरिएंट में इसमें मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसके हर वेरिएंट की प्राइस मारुति विटारा ब्रेजा वाले वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा है।
    • अर्बन क्रूजर बेस मॉडल की प्राइस इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, हालांकि सबसे ज्यादा फीचर लोडेड एंट्री-लेवल वेरिएंट भी इसी का है।
    • सेगमेंट में एक्सयूवी300 ही एकमात्र कार है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है।
    • ब्रेजा की तरह अर्बन क्रूजर में भी ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

    Buy Or Hold: Wait For Toyota Urban Cruiser Or Go For Rivals?

    • वेन्यू और सोनेट कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं और ये दो ही ऐसी कार हैं जिनमें आईएमटी क्लचलैस मैनुअल व 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
    • फोर्ड इकोस्पोर्ट सेगमेंट की सबसे पावरफुल पेट्रोल कार है, इसका पेट्रोल इंजन 122 पीएस की पावर और 149 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
    • नेक्सन सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें पेट्रोल-एएमटी का ऑप्शन मिलता है जबकि दूसरी कारों में ज्यादा रिफाइन किया हुआ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। नेक्सन सेगमेंट की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार है।

    यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर की डिलीवरी अक्टूबर के मध्य तक होगी शुरू

    was this article helpful ?

    टोयोटा अर्बन क्रूजर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है