टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्री-बुकिंग पर मिलेगा दो साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:12 pm | सोनू | टोयोटा अर्बन क्रूजर
- 7.6K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
- फ्री मेंटेनेंस पैकेज दो साल/20,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक मान्य होगा।
- यह फ्री ऑफर केवल उन ग्राहकों को मिलेगा जो इस कार को लॉन्च होने से पहले बुक कराते हैं।
- अर्बन क्रूजर तीन वेरिएंट मिड, हाई और प्रीमियम में मिलेगी।
- इसकी प्राइस 7.99 लाख रुपये से 11.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
- इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और अपकमिंग किया सोनेट से होगा।
अगर आप टोयोटा की जल्द लॉन्च होने वाली सब-4 मीटर एसयूवी अर्बन क्रूजर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार पर दो साल के फ्री मेंटेनेंस पैकेज की घोषणा की है, हालांकि इस स्कीम का फायदा केवल वे ही ग्राहक ले सकेंगे जो इस गाड़ी को लॉन्च से पहले प्री-बुक कराते हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्री-बुकिंग शुरू हुए दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। इस कार पर दिया जा रहा फ्री मेंटेनेंस पैकेज दो साल या 20,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक मान्य रहेगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने
अर्बन क्रूजर, मारुति विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है। ऐसे में कंपनी इसमें ब्रेजा वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ देगी। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। अर्बन क्रूजर कार को तीन वेरिएंट मिड, हाई और प्रीमियम में पेश किया जाएगा। इसके तीनों वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर मारुति की विटारा ब्रेजा पर बेस्ड होगी। इसका मिड वेरिएंट विटारा ब्रेजा के वीएक्सआई वेरिएंट पर बेस्ड होगा, वहीं हाई वेरिएंट विटारा ब्रेजा के जेडएक्सआई और प्रीमियम वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट पर बेस्ड होगा। इसका फ्रंट डिजाइन टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसा होगा।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा अर्बन क्रूजर को भारत में आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। अर्बन क्रूजर की प्राइस 7.99 लाख रुपये से 11.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग किया सॉनेट से होगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार?
0 out ऑफ 0 found this helpful