साल 2020 तक टोयोटा लाएगी 10 इलेक्ट्रिक कारें
टोयोटा ने घोषणा की है कि वह साल 2020 तक 10 इलेक्ट्रिक कारें लाएगी। इन कारों को भारत के अलावा चीन, जापान, अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार भारत में लॉन्च करने से पहले इन इलेक्ट्रिक कारों को चीन में लॉन्च किया जाएगा। चीन दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कारों का बाजार है।
भारत की बात करें तो यहां टोयोटा सबसे पहले छोटी इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है। इस कार को मारूति सुज़ुकी के गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। मारूति सुज़ुकी और टोयोटा ने हाल ही में भारत में इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है।