Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग रोकी

प्रकाशित: अगस्त 19, 2022 07:16 pm । भानुटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा डीजल माॅडल की ऑनलाइन बुकिंग को रोक दिया है। अब कस्टमर्स इसके केवल पेट्रोल माॅडल को ही बुक करा सकेंगे। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग स्थाई तौर पर बंद की है या अस्थाई तौर पर।

बता दें कि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 150 पीएस की पावर और 360 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने वाला 2.4 लीटर डीजल इंजन और 166 पीएस की पावर देने वाले 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। दोनों पावरट्रेंस के साथ 5 स्पीड मैनुंअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है। बता दें कि इनोवा को लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है और इसमें रियर व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है। इनोवा हाई माइलेज पसंद करने वाले कस्टमर्स के बीच काफी पाॅपुलर है इसलिए इसके डीजल वेरिएंट्स को काफी डिमांड मिलती है।

यह भी पढ़ेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा : स्पेस और प्रेक्टिकेलिटी कंपेरिजन

बता दें कि टोयोटा न्यू जनरेशन इनोवा पर भी काम कर रही है जिसमें पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। पेट्रोल हाइब्रिड का ऑप्शन मिलने से कंपनी इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन देना बंद कर सकती है। इस साल के आखिर तक थाईलैंड में न्यू जनरेशन इनोवा से पर्दा उठाया जा सकता है।

बता दें कि इनोवा क्रिस्टा 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसके इस साल ही मिड लाइफ अपडेट दिया गया है। अब कंपनी इसे एक बड़ा अपडेट देने की भी तैयारी कर रही है जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जा सकता है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की कीमत 18.90 लाख रुपये से लेकर 26.54 लाख रुपये के बीच है। इसके पेट्रोल माॅडल की कीमत 17.45 लाख रुपये से लेकर 23.83 लाख रुपये के बीच है। वैसे तो इसका सीधे तौर पर किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है मगर ये किआ कारेंस,कार्निंवल,महिंद्रा स्काॅर्पियो एन,एक्सयूवी700 और हुंडई अल्कजार का एक विकल्प है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 5768 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत