अब भारत में नहीं मिलेगी टोयोटा की ये शानदार कार
प्रकाशित: जनवरी 30, 2020 12:38 pm । सोनू
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा (Toyota) ने लैंड क्रूजर (Land Cruiser) को बंद कर दिया है। भारत में यह कार दो वेरिएंट लैंड क्रूजर प्राडो (Land Cruiser Prado) और लैंड क्रूजर एलसी200 (Land Cruiser LC200) में उपलब्ध थी। जानकारी मिली है कि लैंड क्रूजर को ज्यादा बिक्री नहीं मिल रही थी और इसे बीएस6 नॉर्म्स पर भी अपग्रेड नहीं किया गया था, ऐसे में कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।
भारत में टोयोटा लैंड क्रूजर को इंपोर्ट करके बेचा जा रहा था। यहां लैंड क्रूजर प्राडो की प्राइस 96.27 लाख रुपये और लैंड क्रूजर एलसी200 की कीमत 1.47 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी।
यह भी पढे़ं : टोयोटा भारत में लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार
लैंड क्रूजर प्राडो में 3.0 डीजल इंजन दिया गया था, जो 173 पीएस की पावर और 410 एनएम का टॉर्क देता था। वहीं एलसी200 में 4.5 लीटर वी8 इंजन लगा था। इसकी पावर 265 पीएस और टॉर्क 650 एनएम था।
यह भी पढे़ं : तस्वीरों से जानिये कैसा है टोयोटा राइज़ का इंटीरियर व एक्सटीरियर
टोयोटा प्राडो में पैसेंजर सेफ्टी के लिए सात एयरबैग और एलसी200 में दस एयरबैग दिए गए थे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही नई जनरेशन की लैंड क्रूजर को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढे़ं : कंफर्म: भारत में 2020 की शुरूआत में लॉन्च होगी टोयोटा वेलफायर
0 out ऑफ 0 found this helpful