टोयोटा उतार सकती है इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल एडिशन
प्रकाशित: मार्च 15, 2017 11:25 am । rachit shad । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
संभावना है कि आने वाले महीनों में टोयोटा, इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर सकती है, इसे ट्यूरिंग स्पोर्ट (टीएस) नाम दिया जा सकता है। यह स्पेशल एडिशन इंडोनेशिया में उपलब्ध टोयोटा वेंचर से प्रेरित होगा।
इसके डिजायन में कुछ नए बदलाव होंगे जिससे यह मौजूदा क्रिस्टा से अलग दिखाई देगी। इसके अगले और पिछले बम्पर पर एसयूवी जैसी प्लास्टिक क्लेडिंग और साइड में बॉडी स्कर्ट दी जा सकती है। इसकी फ्रंट ग्रिल, क्लेडिंग और ओआरवीएम समेत कई जगह क्रोम फिनिशिंग देखने को मिलेगी। इस में स्पोर्ट्स डिजायन वाले 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे।
टीएस वर्जन में क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट जेडएक्स वाले सभी फीचर मिलेंगे, इस में 6 पैसेंजर आराम से बैठ सकेंगे। संभावना है कि इस में ट्यूरिंग स्पोर्ट बैजिंग वाली ब्लैक लैदर सीट और आकर्षक डिजायन वाले फ्लोर मैट भी आ सकते हैं।
इंजन में बदलाव होने की संभावना कम ही है, हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि इसे पेट्रोल और डीज़ल में से किस इंजन में उतारा जाएगा। महिन्द्रा एक्सयूवी500 और टाटा हैक्सा से मुकाबले को देखते हुए संभावना है कि इस में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।