टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन लॉन्च, कीमत 6.78 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 20, 2017 04:20 pm । raunak । टोयोटा इटियॉस क्रॉस
- 20 व्यूज़
- Write a कमेंट
त्योहारी सीज़न पर टोयोटा इटियॉस क्रॉस की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका एक्स एडिशन लॉन्च किया है। टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन के पेट्रोल वर्जन को जी वेरिएंट और डीज़ल वर्जन को वीडी वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इनके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं।
कीमत (एक्स-शोरूम, कोलकाता)
- टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन पेट्रोल: 6.78 लाख रूपए (जी पेट्रोल से करीब 28,000 रूपए महंगी)
- टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन डीज़ल: 8.22 लाख रूपए (वीडी डीज़ल से करीब 28,000 रूपए महंगी)
फीचर जो इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन को बनाते हैं खास
- नए क्वार्ट्ज ब्राउन कलर में उपलब्ध
- बॉडी कलर वाली प्लास्टिक क्लेडिंग
- सी पिलर पर एक्स एडिशन बैजिंग
- ग्रिल और फॉग लैंप्स पर ब्लैक फिनिशिंग, मौजूदा मॉडल में सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।
- नई ब्लैक और सिल्वर ड्यूल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
- 6.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
- रियर पार्किंग कैमरा
- डैशबोर्ड के ऊपर की तरफ कार्बन फाइबर फिनिशिंग
- ऊपर दिए गए फीचर को छोड़ बाकी सभी फीचर रेग्यूलर मॉडल से लिए गए हैं। इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और इबीडी समेत कई सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड रखे गए हैं।
टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 80 पीएस और टॉर्क 104 एनएम है। डीज़ल में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 170 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैुनअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। इसका मुकाबला आई20 एक्टिव, क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा से होगा।
- Renew Toyota Etios Cross Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful