एयरबैग में खामी, टोयोटा ने दुनियाभर से वापस बुलाईं 14 लाख कारें
संशोधित: जून 29, 2016 03:54 pm | nabeel | टोयोटा प्रियस
- 17 Views
- Write a कमेंट
एयरबैग में खामी के चलते टोयोटा ने दुनियाभर से 14.30 लाख कारें वापस बुलाने की घोषणा की है। इन कारों में प्रियस और लैक्सस सीटी-200एच मॉडल शामिल हैं। यह कारें साल 2010 और 2012 में बनी हुई हैं। इनके एयरबैग इंफ्लेटर में खराबी पाई गई है।
कंपनी के मुताबिक इंफ्लेटर की खराबी की वजह से एयरबैग आंशिक तौर पर खुल सकता है और इंफ्लेटर केबिन में प्रवेश कर सकता है इस वजह से ड्राइवर को चोट लगने की आशंका बनती है। कंपनी ने खामी को लेकर इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
भारत की बात करें तो यहां टोयोटा प्रियस मौजूद है। इसे साल 2010 में यहां लॉन्च किया गया था। ऐसे में यहां भी यह रिकॉल प्रभावी होगा।
टोयोटा के प्रवक्ता विक्टर वानोव के मुताबिक इस रिकॉल में शामिल एयरबैग इंफ्लेटर टकाटा कॉर्प के नहीं हैं और ना ही अभी तक इस खामी की वजह से किसी दुर्घटना की जानकारी सामने आई है।
टोयोटा ने भारत में दो हाईब्रिड कारों को उतारा हुआ है इनमें प्रियस के अलावा कैमरी भी शामिल है। प्रियस दुनियाभर में कम कार्बन उत्सर्जन और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.1 लाख रूपए से लेकर 39.8 लाख रूपए तक है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ने दुनियाभर में बेचीं 90 लाख से ज्यादा हाईब्रिड कारें, हासिल किया नया मुकाम
0 out ऑफ 0 found this helpful