पिछले साल के मुकाबले दोगुनी बढ़ी टोयोटा इनोवा की मांग
संशोधित: जुलाई 19, 2016 02:18 pm | arun
- Write a कमेंट
भारतीय बाजार की सबसे पसंदीदा एमपीवी टोयोटा इनोवा की कामयाबी में एक और खिताब जुड़ गया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल टोयोटा इनोवा की मांग बढ़कर दोगुनी हो गई है।
पिछले साल इसी दौरान टोयोटा ने कुल 4,144 इनोवा बेची थीं। वहीं इस साल नए अवतार में आई इनोवा क्रिस्टा का जून महीने में बिक्री का आंकड़ा 8,171 यूनिट का है। नए मॉडल की बिक्री की बात की जाए तो टोयोटा ने जून तक 7,844 इनोवा क्रिस्टा बेची हैं।
हालांकि दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली कारों पर लगे बैन की वजह से इसकी बिक्री जरूर प्रभावित हुई है। अगर यह बैन नहीं होता तो बिक्री के आंकड़े और ऊपर जाते। इनोवा क्रिस्टा 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के डीज़ल इंजन के साथ मौजूद है। टोयोटा इसका पेट्रोल वेरिएंट भी लाने वाली है, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
एमपीवी सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा को सीधे चुनौती देने वाली कोई कार मौजूद नहीं है। बाकी इससे कम कीमत और छोटी इंजन क्षमता में मारूति की अर्टिगा, होंडा की मोबिलियो और रेनो की लॉज़ी मौजूद हैं। वहीं कंफर्ट, फीचर्स और पावर के मामले में महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 से भी इसकी तुलना होती है।