टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति की नई एमपीवी से 5 जुलाई को उठेगा पर्दा, अगस्त 2023 तक होगी लॉन्च
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इसकी लॉन्चिंग के दौरान इस बात से भी पर्दा उठाया गया था कि टोयोटा की इस एमपीवी का मारुति भी अपना एक वर्जन उतारेगी जिसे ट्रेडमार्क्स के अनुसार ‘एंगेज‘ नाम से पेश किया जा सकता है। अब मारुति की इस एमपीवी कार को लेकर एक कंफर्मेशन आ चुका है और कंपनी इस कार से 5 जुलाई के दिन पर्दा उठाएगी।
अब तक ये जानकारियां आई है सामने
टोयोटा और मारुति के लेटेस्ट शेयर्ड मॉडल्स को देखें तो इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड मारुति की इस एमपीवी का फ्रंट और रियर लुक थोड़ा अलग होगा और इसमें अलग तरह की अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। मारुति के कार लाइनअप में इसे ग्रैंड विटारा से उपर पोजिशन किया जाएगा और ये मारुति की सबसे महंगी कार होगी। अर्टिगा और एक्सएल6 के बाद ये मारुति की तीसरी एमपीवी भी होगी।
ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मारुति एक एमपीवी के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रही है जिसके कई वेरिएंट्स की कीमत 20 लाख रुपये का आंकड़ा पार करेंगे।
यह भी पढ़ेंःजल्द मारुति ला रही है एक नई एमपीवी कार, 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है इसकी कीमत
पावरट्रेंस
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के मारुति वाले वर्जन में समान पावरट्रेन दिए जाएंगे। इस नई मारुति कार में 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया स्टैंडर्ड दिया जाएगा जिसके साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसके अलावा टोयोटा ने अपनी एमपीवी में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके 2 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर से 186 पीएस का कंबाइंड पावर आउटपुट मिलता है। इसके साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है और इसके माइलेज को लेकर 21 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ेंःजल्द एपल कारप्ले और मैप्स में मिलेंगे ये नए फीचर्स, कार ड्राइविंग को बना देंगे और भी आसान
फीचर लिस्ट
टोयोटा की एमपीवी की तरह मारुति की इस अपकमिंग एमपीवी में 10-इंच टचस्क्रीन यूनिट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ओटोमन फंक्शनैलिटी के साथ फ्रंट और सेकंड रो पावर्ड सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए इस कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
मारुति अपनी इस फ्लैगशिप एमपीवी को अगस्त 2023 तक लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 19 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रखी जा सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा और ये किया कैरेंस का एक प्रीमियम विकल्प और किआ कार्निवल से एक अफोर्डेबल कार साबित होगी।