टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 25 नवंबर को हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 23, 2022 10:32 am । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 309 Views
- Write a कमेंट
इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग भी इसी दिन शुरू होगी जबकि कार की डिलीवरी बाद में मिलेगी।
- इनोवा हाईक्रॉस को विदेश में पेश किया जा चुका है जबकि भारत में इसे 25 नवंबर को पेश किया जाएगा।
- कुछ डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है, इसकी डिलीवरी अगले साल से शुरू हो सकती है।
- यह मोनोकॉक चेसिस पर बनी फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी है जबकि मौजूदा इनोवा क्रिस्टा लेडर फ्रेम पर बनी रियर-व्हील-ड्राइव कार है।
- यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।
- इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है।
- इसमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
- इसकी प्राइस 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टोयोटा 25 नवंबर को इनोवा हाईक्रॉस को भारत में पेश करने जा रही है, हमारा मानना है कि कंपनी इसी दिन इसकी प्राइस का भी खुलासा कर सकती है। इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी इसी दिन से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 2023 की शुरूआत से मिलनी शुरू हो सकती है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पूरी तरह से एक नया मॉडल है जिसे हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया गया है। इसे मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है और ये फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी कार है। वहीं इनोवा क्रिस्टा की बात करें तो ये लेडर-फ्रेम पर बनी रियर-व्हील-ड्राइव एमपीवी है। इनोवा क्रिस्टा की तरह यह भी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलना जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस फोटो गैलरी: जानिये इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास
इनोवा हाईक्रॉस कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन रखा गया है। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 186पीएस है जबकि नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का पावर 174पीएस है। इसके माइलेज की जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। हमारा मानना है कि इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब हो सकता है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल 10-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, सात एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस भी दिया गया है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेंगे ये टॉप 7 फीचर, जानिये इनके बारे में सबकुछ
भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 17 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इनोवा हाईक्रॉस के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी।