• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेंगे ये टॉप 7 फीचर, जानिये इनके बारे में सबकुछ

प्रकाशित: नवंबर 21, 2022 06:46 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 659 Views
  • Write a कमेंट

नई इनोवा कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ कुछ प्रीमियम फीचर्स पहली बार शामिल किए गए हैं।

Toyota Innova Hycross

टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस को इंडोनेशियन मार्केट में पेश कर दिया है। इसमें इनोवा कार की आईकॉनिक एमपीवी स्टांस को बरकरार रखा गया है लेकिन इस बार इसमें कुछ एसयूवी इंस्पायर्ड एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं। नई इनोवा से भारत में 25 नवंबर को पर्दा उठेगा।

इंडोनेशिया में इसमें नया 2-लीटर पेट्रोल इंजन, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ दिया गया है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 186पीएस है। इसका सर्टिफाइड माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसे मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है जबकि इसका पुराने मॉडल इनोवा क्रिस्टा को लेडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में डीजल इंजन नहीं दिया गया है और अब यह रियर-व्हील ड्राइव के बजाए फ्रंट-व्हील ड्राइव कार बन गई है।

नई इनोवा हाईक्रॉस में कुछ नए फीचर्स शामिल गए हैं। यहां देखिए इसके हाइलाइट फीचर्स की पूरी जानकारीः

एडीएएस

Toyota Innova Hycross ADAS

इनोवा कार में पहली बार एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) शामिल किया गया है। एडीएएस फीचर्स के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटामेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर वार्निंग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह भारत में टोयोटा की पहली कार होगी जिसमें रडार-बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलेगी।

पैनोरमिक सनरूफ

Toyota Innova Hycross Panoramic Sunroof

इनोवा गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ भी पहली बार दिया गया है। यह इसकी सेकंड रो तक एक्सटेंड है। रूफ के साइड में एम्बिएंट लाइट स्ट्रिप दी गई है जो इसके केबिन को प्रीमियम फील देती है।

10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

Toyota Innova Hycross Touchscreen System

इनोवा हाईक्रॉस में नया फ्री-स्टेंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके लोअर वेरिएंट्स में 9-इंच सिस्टम दिया गया है।

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर रिक्लाइन सीट के साथ ऑटोमन

Toyota Innova Hycross Electrically Adjustable Rear Recliner Seats

इनोवा के 6 सीटर वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर कैप्टन सीट दी गई है, जिसमें रिक्लाइन और लैग रेस्ट फीचर (ऑटोमन) दिया गया है। इसकी सीटों के साथ इंडिविजुअल आर्मरेस्ट और बीच में कप होल्डर्स भी दिए गए हैं। मास मार्केट एमपीवी में ये फीचर पहली बार दिया गया है।

रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज

Toyota Innova Hycross Rear Screens

रियर सीट पर इसमें आप 10 इंच ड्यूल टचस्क्रीन सिस्टम का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसकी टचस्क्रीन यूनिट इंटरनेट कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। यह फीचर मास मार्केट कार में पहली बार मिल रहा है, अभी यह फीचर इससे महंगी किया कार्निवल में मिलता है।

वॉइस असिस्टेड बूट ऑपनिंग

Toyota Innova Hycross Voice Assisted Boot opening

इनोवा हाईक्रॉस में इलेक्ट्रिक ऑपरेट टेलगेट दिया गया है। इसके टेलगेट को वॉइस असिस्ट से ओपन और क्लोज्ड किया जा सकता है।

हाइराइडर जैसे ईवी ड्राइव मोड

Toyota Innova Hycross EV Mode

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइबिड में एक ईवी ड्राइव मोड दिया गया है जिससे इस कार को हाइराइडर की तरह इलेक्ट्रिक पावर पर चलाया जा सकता है। इसमें बैटरी रिजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन पावर से चार्ज होती है।

भारत में इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है और यहां इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इनोवा हाईक्रॉस के साथ कंपनी मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रखेगी।

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience