टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ने भारत में एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: नवंबर 22, 2024 04:24 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
इनोवा हाईक्रॉस को एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने में लॉन्च से लेकर अब तक करीब दो साल लगे हैं
-
फरवरी 2024 में इनोवा हाईक्रॉस ने 50,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार किया था।
-
आखिरी 50,000 सेल्स के लिए करीब 9 महीने लगे हैं।
-
इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और एक वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
यह 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
-
यह 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ने भारत में एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा कर लिया है, और कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचने में करीब दो साल लगे हैं। इससे पहले फरवरी 2024 में इनोवा हाईक्रॉस ने 50,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था और दूसरी 50,000 यूनिट बिकने में करीब 9 महीने लगे।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: ओवरव्यू
यह इनोवा कार का थर्ड जनरेशन मॉडल है जिसमें कई चीजें पहली बार शामिल हुईं, जिनमें पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन, और फ्रंट-व्हील-ड्राइव ऑप्शन शामिल है, हालांकि इसे पहले की तरह मोनोकॉक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
टोयोटा की प्रीमियम एमपीवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इनोवा हाईक्रॉस दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल |
2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
186 पीएस |
175 पीएस |
टॉर्क |
188 एनएम (इंजन) / 206 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर) |
209 एनएम |
गियरबॉक्स |
ई-सीवीटी |
सीवीटी |
माइलेज |
23.24 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.13 किलोमीटर प्रति लीटर |
प्राइस और कंपेरिजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। इसका मुकाबला मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। इसे किआ कैरेंस और मारुति अर्टिगा/टोयोटा रुमियन से प्रीमियम कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस