• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा Vs हाईक्रॉसः इन दोनों में से कौनसी कार आपके बजट में बैठेगी फिट, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 03, 2023 05:34 pm । भानुटोयोटा इनोवा क्रिस्टा

  • 757 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Crysta and Innova Hycross

पूरे दो महीने बाद आखिरकार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट सामने आ चुकी है। अब कस्टमर्स के पास टोयोटा के दो एमपीवी मॉडल्स चुनने का विकल्प है, जिनमें क्रिस्टा और हाईक्रॉस शामिल है। ऐसे में यदि आप यह सोच रहे हैं कि आपके बजट में इन दोनों में से कौनसी कार बैठेगी फिट, तो नीचे देखिए इनकी प्राइस लिस्ट:

इनोवा क्रिस्टा 

इनोवा हाईक्रॉस

 

जीएक्स 7-सीटर/ 8-सीटर -  19.40 लाख रुपये/  19.45 लाख रुपये

जीएक्स 7-सीटर/8-सीटर -  19.99 लाख रुपये

 

वीएक्स 7-सीटर/ 8-सीटर -  23.79 लाख रुपये/  23.84 लाख रुपये

 

जेडएक्स 7-सीटर -  25.43 लाख रुपये

वीएक्स हाइब्रिड 7-सीटर/ 8-सीटर -  25.03 लाख रुपये/  25.08 लाख रुपये

 

वीएक्स (ऑप्शनल) हाइब्रिड 7-सीटर/ 8-सीटर -  27 लाख रुपये/  27.05 लाख रुपये

 

जेडएक्स हाइब्रिड -  29.35 लाख रुपये

 

जेडएक्स (ऑप्शनल) हाइब्रिड -  29.99 लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः मैकडॉनल्ड्स के ‘हैप्पी मील’ के साथ मिलेगा टोयोटा हाइलक्स का स्केल मॉडल!

2023 Toyota Innova Crysta

  • हाईक्रॉस के पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट्स के मुकाबले केवल डीजल इंजन में आने वाली क्रिस्टा की कीमत ज्यादा है। हालांकि, इसके हाइब्रिड वेरिएंट्स काफी महंगे हैं और क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट की कीमत हाईक्रॉस हाइब्रिड की एंट्री लेवल प्राइस के लगभग बराबर है। 
  • प्राइवेट कस्टमर्स के लिए अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा केवल 3 वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है। 

Toyota Innova Hycross

  • दूसरी तरफ प्राइवेट कस्टमर्स के लिए इनोवा हाईक्रॉस 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें इस एमपीवी के रेगुलर और हाइब्रिड वर्जन भी शामिल है। 
  • दोनों को इनोवा कार कहा जाता है और दोनों ही एमपीवी है जिनमें 7 और 8 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इनोवा क्रिस्टा को लैडर ऑन फ्रेम पर तैयार किया गया है और ये रियर व्हील कार है, जबकि इनोवा हाईक्रॉस मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है।

Toyota Innova Hycross strong-hybrid powertrain

  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में केवल डीजल मैनुअल का कॉम्बिनेशन दिया गया है, वहीं हाईक्रॉस केवल एक पेट्रोल मॉडल है जिसके स्टैंडर्ड और हाइब्रिड वर्जन उपलब्ध हैं। 
  • हाईक्रॉस के रेगुलर वेरिएंट में सीवीटी का ऑप्शन दिया गया है जबकि हाइब्रिड वर्जन में ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है और इसके माइलेज को लेकर 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है। 

2023 Toyota Innova Crysta cabin

  • इनोवा के पुराने जनरेशन मॉडल में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लैदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

Toyota Innova Hycross interior

  • यदि आपको एक प्रीमियम और मॉडर्न इनोवा कार चाहिए तो हाईक्रॉस आपके लिए एक परफैक्ट चॉइस साबित होगी, क्योंकि इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम है और क्रिस्टा के मुकाबले इसकी फीचर लिस्ट भी काफी लंबी है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति की एमपीवी कार जुलाई तक होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience