टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को मिलीं 15 हजार बुकिंग
प्रकाशित: मई 13, 2016 04:29 pm । arun । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को मिली शुरुआती बुकिंग का आंकड़ा बताता है कि यह अपने पुराने मॉडल जितनी सफलता दोहरा सकती है। इनोवा क्रिस्टा को अभी तक करीब 15 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के जनरल मैनेजर (सेल्स) बालाजी नारायण ने इसकी पुष्टि की है।
इनोवा क्रिस्टा को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया की वजह से मुंबई में इसके लिए दो महीने तक की वेटिंग चल रही है। देश के दूसरे हिस्सों में भी करीब-करीब इतनी ही वेटिंग की उम्मीद की जा सकती है। क्रिस्टा को जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट में उतारा गया है।
हालांकि टोयोटा इंडिया ने इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन माना जा रहा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इंडोनेशिया में इसे 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारा गया है। इस वेरिएंट की ताकत 139 पीएस और टॉर्क 184 एनएम है। हालांकि भारत में भी पुरानी इनोवा का पेट्रोल वेरिएंट उतारा गया था पर कम मांग के चलते उसे बंद कर दिया गया था।
नई इनोवा क्रिस्टा को मौजूदा इनोवा से अलग बनाने में टोयाटा ने काफी मेहनत की है और यह झलकती भी है। हालांकि 13.84 लाख से लेकर 20.78 लाख रूपए तक जाने वाली क्रिस्टा पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी लग सकती है लेकिन इसमें हुए बदलाव इसे जायज़ ठहराते हैं।
यह भी पढ़ें : टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful