• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

संशोधित: मई 05, 2016 04:49 pm | nabeel | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

 टोयोटा ने इनोवा के नए अवतार इनोवा क्रिस्टा को लॉन्च कर दिया है। कार की कीमत 13.8 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 20.77 लाख रूपए तक जाती है। वैसे तो पुरानी इनोवा में कोई कमी नहीं थी, लेकिन समय के साथ इसका डिजायन और फीचर्स थोड़े पुराने पड़ने लगे थे। इनोवा क्रिस्टा पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी और चौड़ी है। यह पहले से ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश भी लगती है। कंफर्ट और फीचर्स के मामले में भी यह मॉर्डन है।

अगर आप भी इनोवा क्रिस्टा को खरीदने की चाहत रखते हैं, लेकिन बजट मुताबिक सही वेरिएंट का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो यहां हम लाएं है इनोवा क्रिस्टा के हर वेरिएंट से जुड़ी अहम जानकारी, जिसे जानने के बाद आप आसानी से निर्णय ले पाएंगे की कौन सा वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा।

जी वेरिएंट

2.4 लीटर जी 7-सीटर 13.83 लाख रूपए
2.4 लीटर जी 8-सीटर 13.88 लाख रूपए

यह इनोवा क्रिस्टा का बेस वेरिएंट है। इसकी कीमत 13.83 लाख रूपए रखी गई है।  यह वेरिएंट ऑर्डर पर तैयार होगा। इसमें सीमित फीचर्स दिए गए हैं। अगर आपका बजट टाइट है और फीचर्स की ज्यादा चाहत नहीं है तो आप यह वेरिएंट ले सकते है। यह वेरिएंट खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए कंफर्टेबल एमपीवी की चाहत रखते हैं।

जीएक्स वेरिएंट

2.4लीटर जीएक्स 7-सीटर 14.69 लाख रूपए
2.4लीटर जीएक्स 8-सीटर 14.74 लाख रूपए
2.8लीटर जीएक्स 7-सीटर 15.99 लाख रूपए
2.8लीटर जीएक्स 8-सीटर 16.04 लाख रूपए

यह बेस वेरिएंट से ऊपर का वेरिएंट है। इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। पावरफुल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। कीमत के हिसाब से इस वेरिएंट में काफी सारे जरूरी फीचर्स मिलेंगे।

नजर डालते हैं जीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स पर…

  • 16 इंच अलॉय व्हील और अलॉय स्पेयर व्हील

  • ग्रे और सिल्वर कलर में फ्रंट ग्रिल

  • मल्टी रिफ्लेक्टर हैडलैंप्स

  • बॉडी कलर और इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम, साइड टर्न इंडिकेटर्स के साथ

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

  • स्पॉइलर के साथ एलईडी हाई माउंट स्टॉप लैंप

  • शार्क फिन एंटिना

  • मैनुअल एसी

  • ब्लैक फैब्रिक सीट

  • 4-स्पीकर

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक (ऊपर-नीचे और आगे-पीछे होने वाला) स्टीयरिंग

  • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो

  • 3 एयरबैग

  • एबीएस, ईबीडी के साथ ब्रेक असिस्ट

  • पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर

वीएक्स वेरिएंट

2.4लीटर वीएक्स 7-सीटर 17.53 लाख रूपए
2.4लीटर वीएक्स 8-सीटर 17.57 लाख रूपए

यह टॉप वेरिएंट से नीचे का वेरिएंट है। यह वेरिएंट केवल 2.4 लीटर इंजन में ही मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। यह सिटी राइडिंग के साथ-साथ हाईवे के लिए ठीक है। इसमें पर्याप्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। अगर आप उचित कीमत पर अच्छे फीचर्स चाहते हैं तो आप वीएक्स वेरिएंट ले सकते हैं।

इस वेरिएंट में ये फीचर मिलेंगे...

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • क्रोम फिनिश वाले आउट साइड डोर हैंडल

  • ब्लू एम्बिएंट इल्यूमिनेशन

  • सिल्वर और वुडन फिनिशिंग वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल

  • लैदर कवर और वुडन फिनिशिंग वाला स्टीयरिंग व्हील

  • 3डी डिजायन वाला स्पीडोमीटर के साथ 4.2 इंच की मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले और इल्यूमिनेशन कंट्रोल

  • पीछे की तरफ पर्सनल लैंप

  • लैदर कवर और क्रोम फिनिश वाली गियर नॉब

  • आगे और पीछे दोनों तरफ ऑटोमैटिक एसी

  • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • प्रीमियम ब्लैक फेब्रिक सीटें

  • 6-स्पीकर

  • यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी

  • आसानी से बंद होने वाला बैक डोर

  • सीट बैक टेबल

जेडएक्स वेरिएंट

2.4लीटर जेडएक्स 7-सीटर 19.47 लाख रूपए
2.8लीटर जेडएक्स 7-सीटर 20.77 लाख रूपए

यह इनोवा क्रिस्टा का टॉप वेरिएंट है। इसमें दोनों इंजन विकल्प मौजूद हैं। टॉप वेरिएंट में केवल 7-सीट ले-आउट ही मिलेगा। काफी सारे प्रीमियम फीचर्स से लैस इस वेरिएंट में कंफर्ट और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। यह वेरिएंट खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है, जो कंफर्ट, सेफ्टी और प्रीमियम अहसास को ज्यादा तव्ज्जो देते हैं।

इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स इस प्रकार हैं...

  • 17 इंच के अलॉय व्हील

  • ओआरवीएम पर क्रोम फिनिशिंग

  • सिल्वर और ब्राउन वुडन फिनिशिंग वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल

  • लैदर कवर और ब्राउन वुडन फिनिश वाला स्टीयरिंग व्हील

  • 8 तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट

  • लैदर सीटें (2.8 लीटर वेरिएंट में ब्राउन लैदर सीटें)

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटो अप/डाउन आल विंडो

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • 7 एयरबैग

एक्सेसरीज

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के लिए काफी सारी एक्सेसरीज का विकल्प भी रखा है। ग्राहक अपने मन मुताबिक अतिरिक्त पैसा देकर इन एक्सेसरीज को चुन सकते हैं।

ये हैं अतिरिक्त एक्सेसरीज...

  • फ्रंट ग्रिल गर्निश

  • फॉग लैंप के साथ फिटिंग किट

  • व्हील आर्च माउंटिंग

  • साडइ मोल्डिंग क्रोम

  • टेल लैंप पर क्रोम गर्निश

  • क्रोम फिनिश वाली लाइसेंस प्लेट

  • रियर डोर पर क्रोम लिड गर्निश

  • मफ्फलर कटर

  • कार कवर

  • लैग रूम लैंप

  • वुडन पैनल

  • सीट कवर

  • अलार्म वाला सिक्योरिटी सिस्टम

  • स्कफ प्लेट

  • रियर बाइक प्रोटेक्टर

तो यह थी इनोवा क्रिस्टा के वेरिएंट और उनमें आने वाले फीचर्स की लिस्ट। नई इनोवा पुरानी इनोवा के मुकाबले महंगी जरुर है लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स और कंफर्ट, बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। नए डिजायन, इंजन और अच्छी परफॉरमेंस नई इनोवा क्रिस्टा को एक बेहतरीन पैकेज़ बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : टोयोटा इनोवा से कितनी अलग है इनोवा क्रिस्टा, जानिये यहां

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience