Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस वेरिएंट लॉन्च, कीमत 21.39 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मई 06, 2024 03:19 pm । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा

नया वेरिएंट 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, इसकी कीमत एंट्री लेवल जीएक्स वेरिएंट से 1.4 लाख रुपये ज्यादा है

  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अब चार वेरिएंट्सः जीएक्स, जीएक्स प्लस, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।

  • इसमें ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, 8-इंच टचस्क्रीन और 3 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • यह 2.4.लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 5.स्पीड मैनुअल गियरबॉकस दिया गया है।

  • इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टोयोटा ने कुछ समय पहले इनोवा हाईक्रॉस का नया टॉप मॉडल जीएक्स (ओ) लॉन्च किया था, अब कंपनी ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का नया मिड वेरिएंट जीएक्स प्लस लॉन्च किया है।

प्राइस

वेरिएंट

प्राइस

जीएक्स प्लस 7 सीटर

21.39 लाख रुपये

जीएक्स प्लस 8 सीटर

21.44 लाख रुपये

  • नए जीएक्स प्लस वेरिएंट की कीमत एंट्री लेवल जीएक्स से 1.4 लाख रुपये ज्यादा है।

  • जीएक्स प्लस वेरिएंट पांच कलर ऑप्शनः सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मिका, अवंत-ग्रेड ब्रॉन्ज मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मैटेलिक में उपलब्ध है।

फीचर

इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस वेरिएंट में ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, फेब्रिक सीटें, और 8-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस में रियर पार्किंग कैमरा, तीन एयरबैग (ड्राइवर नी एयरबैग) और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

केवल डीजल इंजन में उपलब्ध

इसमें 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें दो ड्राइव मोडः ईको और पावर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन का नया मिड ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च,13 लाख रुपये रखी गई कीमत

प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसे महिंद्रा मराजोकिया कैरेंस से प्रीमियम विकल्प जबकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो के मुकाबले में चुना जा सकता है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी पढ़ेंः टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 444 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत