एयरबैग में खामी, भारत में भी टोयोटा ने वापस बुलाईं 170 प्रियस हाईब्रिड कारें
प्रकाशित: जुलाई 01, 2016 12:21 pm । khan mohd. । टोयोटा प्रियस
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
एयरबैग में खामी के चलते दुनियाभर में 14.30 लाख कारें वापस बुलाने वाली टोयोटा मोटर्स ने भारतीय बाजार से भी 170 प्रियस हाईब्रिड कारों को वापस (रिकॉल) बुलाया है। यह कारें साल 2009 और 2012 में बनी हुई हैं।
टोयोटा मोटर्स ने बुधवार को दुनियाभर में इस रिकॉल की घोषणा की थी। स्टेंटमेंट में कंपनी ने बताया कि इंफ्लेक्टर में खराबी के कारण एयरबैग आंशिक तौर पर खुल सकता है और इंफ्लेक्टर केबिन में प्रवेश कर सकता है। इस वजह से ड्राइवर को चोट लगने की आशंका बनती है।
इस बारे में टोयोटा की भारतीय सब्सिडियरी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) का कहना है कि ‘फिलहाल भारत में उपलब्ध प्रियस मॉडल में किसी तरह की खराबी की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन टोयोटा ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हमने भी कारों को वापस बुलाने की घोषणा की है।’
हाईब्रिड प्रियस के अलावा टोयोटा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अक्टूबर 2008 से अप्रैल 2012 के बीच बनी प्रियस प्लग-इन और लेक्सस सीटी200एच कारों को भी रिकॉल किया है।
- Renew Toyota Prius Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful