टोयोटा इण्डिया ने त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को दी बम्पर डिस्काउंट की सौगात
प्रकाशित: अक ्टूबर 09, 2015 11:22 am । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने देषभर के अपने सभी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर ‘क्यू सर्विस फेसटिवल डिलाइट’ लाॅन्च किया है। इस कैम्पेन के तहत कंपनी ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट के साथ ही गिफ्ट वाउचर दे रही है। कंपनी का यह नया कैम्पेन एक अक्टूबर से शुरू हुआ है जिसका लाभ 30 नवम्बर तक उठाया जा सकता है।
कंपनी के ‘क्यू सर्विस फेसटिवल डिलाइट’ के तहत उक्त आॅफर्स को शामिल किया गया है।
- लक्की ग्राहकों के लिए दुबई पैकेज
- साप्ताहिक लक्की ड्राॅ
- इटिओस की तीसरी वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार के साथ कई स्पेशल आॅफर्स
- कार केयर पर 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
- चुनिंदा एक्सेसरीज़ पर 60 प्रतिशत तक की बम्पर छूट
- बैट्ररी और टायर खरीद पर गिफ्ट वाउचर
- यू-ट्रस्ट पर आकर्षक आॅफर्स
- रोड साइड असिस्टेंट (आरएसए) पर 5 प्रतिशत की छूट
अधिक पढ़ें : टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम के साथ आई नई टोयोटा इटिओस ‘एक्सक्लूसिव’
इस फेसलिवल कैम्पेन पर बात करते हुए टोयोटा मोटर्स कस्टमर सर्विस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट बी. पद्मनाभन ने बताया कि ‘टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स एक ग्राहक केद्रिंत कंपनी है जो अपने सभी ग्राहकों की सभी अपेक्षाओं का पूरा ध्यान रखती है। हम इस त्योहारी सीज़न में ‘क्यू सर्विस फेसटिवल डिलाइट’ लाॅन्च करके काफी खुश है और यह हमारे उत्पादों व सेवाओं पर अपना विश्वास बनाए रखने के लिए ग्राहकों का आभार जताने का एक तरीका है। टोयोटा में हम लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते रहते हैं कि उपभोक्ता न केवल वाहन खरीद के समय, अपितु उसके बाद भी हमारी सेवाओं से संतुष्ट हो। हम उम्मीद करते हैं कि आगामी त्योहारी सीज़न के समय शुरू किया गया हमारा यह कैम्पेन ग्राहकों की खुशियां और बढ़ा देगा।’
अधिक पढ़ें : फ्रैंकफर्ट मोटर शो : टोयोटा मोटर्स ने दिखाई नई प्रियस