फ्रैंकफर्ट मोटर शो : टोयोटा मोटर्स ने दिखाई नई प्रियस
संशोधित: सितंबर 19, 2015 05:17 pm | manish
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा मोटर्स ने जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अपनी चौथी जनरेशन की सेडान प्रियस को दिखाया है। 2016-टोयोटा प्रियस कंपनी की नई ग्लोबल डिज़ाइन टीएनजीए पर आधारित है। यह नया प्लेटफार्म प्रियस के पिछले वेरिएंट की तुलना में काफी हल्का है, साथ ही इसकी लम्बाई और चौड़ाई में क्रमश: 60एमएम और 15एमएम का इजाफा भी किया गया है। वहीं, तेज स्पीड के लिए इसकी एयरोडायन्मिक शैली को 20एनएन तक घटाया गया है। दूसरी ओर, माइलेज में भी 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
2016-प्रेयस में अपडेट हाईब्रिड सिनर्जी ड्राइव इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कम से कम कार्बन छोड़ने के साथ ही बेहतर माइलेज़ भी देने में सक्षम है। पिछले वर्जन की तुलना में नई प्रियस में छोटी इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग हुआ है लेकिन परफोर्मेंस बढ़ाने के लिए बेट्ररी को बेहतर किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो लेन डिपार्चर एलर्ट, आॅटोमेटिक हाई बीम, रोड साइन असिस्ट व क्रूज़ कंट्रोल जैसे फंक्शन को शामिल किया गया है।