टोयोटा हाइराइडर एस हाइब्रिड फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए डालिए इस वेरिएंट की हर खासियत पर एक नजर
प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2022 07:15 pm । सोनू
- Write a कमेंट
वर्तमान में टोयोटा हाइराइडर एस भारत में सबसे सस्ती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार है।
टोयोटा ने अपनी पहली मास मार्केट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी डिलीवरी भी अब शुरू हो चुकी है। इसे मारुति सुजुकी और टोयोटा पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है और मारुति ने इसका क्रॉस-बैज वर्जन ग्रैंड विटारा नाम से उतारा है।
यहां हम तस्वीरों के जरिये जानेंगे टोयोटा हाइराडर एस एंट्री लेवल वेरिएंट के बारे में। वर्तमान में यह भारत की सबसे सस्ती स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार है और इस वेरिएंट की कीमत 15.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
सबसे पहले बात करते हैं इसकी फ्रंट प्रोफाइल की.. इसके आगे का लुक टॉप मॉडल वी हाइब्रिड से अलग नहीं है। इसमें बॉडी कलर्ड बंपर, एलईडी डीआरएल और ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें एलईडी हेडलैंप्स का अभाव है। इसके बजाय इसमें बाय-हेलोजन हेडलैंप्स दिए गए है लेकिन इस पर क्रोम हाइलाइट दिया गया है।
यह भी पढ़ें : न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति
साइड प्रोफाइल में आप बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, ब्लैक पिलर, कवर के साथ 17 इंच स्टील व्हील और ओआरवीएम के नीचे ‘हाइब्रिड’ बैजिंग देख सकते हैं। साइड में इसमें जी और वी स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स की तरह क्रोम बेल्टलाइन और रूफ रेल्स नहीं दी गई है। फोटोज में इसे स्पोर्टिन रेड कलर में दिखा गया है। हाइराइडर सात मोनोटोन और चार ड्युअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इसकी रियर प्रोफाइल भी टॉप मॉडल जैसी है, फर्क सिफ इतना है कि इसमें रियर वाइपर नहीं दिए गए हैं। टॉप मॉडल की तरह इसमें भी क्रोम प्लेट और कंपनी का लोगो, रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटी और वैसे ही एइईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
इसके इंटीरियर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वी और वी में बड़ी 9-इंच यूनिट), वायर्ड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, ब्लैक और ब्राउन ड्यूल-टोन इंटीरिर और चार स्पीकर्स दिए गए हैं। हालांकि इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स का अभाव है जो इसके टॉप मॉडल में मिलते हैं।


एस हाइब्रिड में रियर एसी वेंट्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
हाइराइडर एस हाइब्रिड में 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन दी गई है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 116पीएस/141एनएम है। इस सेटअप के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। टोयोटा हाइराइडर की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा इंडिया ने ‘टेजर’ नाम से कराया ट्रेडमार्क, जानिये कौनसे नए मॉडल को इस नाम से उतारेगी कंपनी