• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइराइडर शोरूम पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 04, 2022 03:12 pm । सोनूटोयोटा hyryder

  • 578 Views
  • Write a कमेंट

  • हाइराइडर से एक जुलाई को पर्दा उठा था और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
  • इसमें 17 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जाएंगे।
  • केबिन में ब्लैक और ब्राउन थीम, 9-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी जैसे फीचर मिलेंगे।
  • यह माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी।
  • इसे अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टोयोटा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार अर्बन क्रूजर हाइराइडर को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। भारत में इसे अगस्त के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

डीलरशिप पर इसके ड्यूल-टोन कलर (मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्पोर्टी रेड एक्सटीरियर) में देखा गया है। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि यह इसका टॉप लाइन वेरिएंट है। इसमें ट्विन-एलईडी डीआरएल, फ्रंट बंपर पर क्रोम सराउंडिंग और बड़े एयर डैम के दोनों तरफ एलईडी हेडलाइटें दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें सी-शेप्ड एलिमेंट्स के साथ रैपअराउंड एलईडी टेललाइटें, क्रोम स्ट्रिप कनेक्टिंग टेललाइट और एसयूवी के नाम, वेरिएंट व हाइब्रिड पावरट्रेन की बैजिंग दी गई है।

इस एसयूवी कार के इंटीरियर को ब्लैक और ब्राउन थीम दी गई है। यह केबिन थीम इसके केवल हाइब्रिड वर्जन में ही दी जाएगी। इसमें ब्रेजा की तरह 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप दिया जाएगा। इस टोयोटा एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो एसी जैसे फीचर भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग तक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर दो पेट्रोल इंजनः 102पीएस 1.5 लीटर 4-सिलेंडर यूनिट सुजुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 116पीएस 1.5 लीटर 3-सिलेंडर इंजन टायोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मिलेगी। पहले वाले इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, वहीं स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन में केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा। हाइराइडर प्राइमरी तौर पर एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल है लेकिन माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (सेगमेंट फर्स्ट) की चॉइस भी मिलेगी।

टोयोटा ने हाइराइडर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। हाइराइडर की प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन और किआ सेल्टोस से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
D
dr ratan ramchiary
Aug 21, 2022, 7:41:48 PM

Am a doctor.If I can exchange my old car ( i20 Hyundai) the I will book Toyota hyrider AT. I prefer early delivery on mid October/2022.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    P
    prakash reddy
    Jul 8, 2022, 3:00:55 PM

    If it's cost higher than creta, It will become fail to reach target of sales. And if and only if better mileage and price only will competative to others.looks wise it is normal than creta & seltos.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience