टोयोटा हायरायडर सीएनजी डीलरशिप पर आई नजर
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी के बाद टोयोटा हायरायडर सीएनजी को जनवरी 2023 के आखिर में लॉन्च किया गया था। अब इस एसयूवी का सीएजनी मॉडल टोयोटा के डीलरों के यहां पहुंचना शुरू हो चुका है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है कि इस कार की आगे वाली और पीछे वाली विंडशील्ड पर सीएनजी का स्टिकर लगा हुआ है। इसके बूट के अंदर थोड़ा नीचे की तरफ सीएनजी किट को रखा गया है जिसपर फैब्रिक कवर चढ़ा हुआ है और साथ ही हल्के फुल्के सामान रखने के लिए इसके उपर पैनल भी दिया गया है। दूसरी सीएनजी हैचबैक कारों से अलग इसमें ज्यादा बूट स्पेस नहीं दिया गया है। आप नई हायरायडर सीएनजी में केवल मिडियम साइज के सूटकेस ही रख सकेंगे।
तस्वीरों में नजर आ रहा मॉडल इसका एंट्री लेवल एस ट्रिम है जिसकी बैजिंग पीछे की तरफ देखी जा सकती है। रेगुलर पेट्रोल एस वेरिएंट के मुकाबले नए एस सीएनजी वेरिएंट की कीमत 95000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इनमें कॉमन फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, एक टचस्क्रीन यूनिट (एस में सात इंच और जी में 9 इंच), रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पीएम 2.5 फ़िल्टर शामिल है। सेफ्टी के लिए टोयोटा की इस नई सीएनजी एसयूवी में ड्युअल फ्रंट एयरबैग (जी में कुल 6), एक रिवर्सिंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: क्या भारत में लॉन्च की जानी चाहिए टोयोटा विट्ज, जानिए हमारा नजरिया
टोयाटा हाइराइडर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 88पीएस/121.5एनएम है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड से करीब एक किलोमीटर प्रति लीटर कम है। टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। हाइराइडर के एस और जी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत सीएनजी वेरिएंट से करीब 2 लाख रुपये तक ज्यादा है।
टोयोटा अर्बन क्रुजर हायरायडर सीएनजी की कीमत 13.23 लाख रुपये से लेकर 15.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस सेगमेंट में अभी केवल टोयोटा और मारुति की ही कार हाइब्रिड और सीएनजी ऑप्शन में मिलती है।