• English
    • Login / Register

    टोयोटा हाइलक्स ब्लैक ​एडिशन vs रेगुलर मॉडल: दोनों वर्जन में कितना है अंतर, जानिए यहां

    प्रकाशित: मार्च 11, 2025 12:29 pm । भानुटोयोटा हाइलक्स

    • 172 Views
    • Write a कमेंट


    टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन को सबसे पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। ये इसके टॉप वेरिएंट हाई पर बेस्ड है और इसके एक्सटीरियर में रेगुलर हाइलक्स के मुकाबले ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं:

    फ्रंट 

    Toyota Hilux Black Edition
    Toyota Hilux

    हाइलक्स के ओवरऑल फ्रंट डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। टोयोटा ने हाइलक्स के ब्लैक एडिशन में ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है। रेगुलर हाइलक्स में ग्रिल के चारो ओर क्रोम सराउंड और मिडिल में ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप दी गई है जिसमें  क्रोम ट्रिम भी लगी है। हाइलक्स के दोनों वर्जन में क्रोम फिनिशिंग वाला टोयोटा लोगो दिया गया है। 

    Toyota Hilux Black Edition headlight
    Toyota Hilux

    रेगुलर हाइलक्स में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लैक एडिशन में रेगुलर मॉडल जैसा ही हेडलाइट डिजाइन दिया गया है। 

    बाकी हाइलक्स के दोनों वेरिएंट्स में ग्लॉस ब्लैक हाउसिंग के साथ एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। 

    साइड

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो रेगुलर हाइलक्स में 18 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील्स दिए गए हैंं वहीं हाइलक्स ब्लैक एडिशन में यही अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसमें ऑल ब्लैक रिम्स दी गई है। 

    Toyota Hilux Black Edition

    इसके अलावा रेगुलर मॉडल में क्रोम डोर हैंडल्स और आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स पर क्रोम गार्निश दी गई है जो कि ब्लैक एडिशन में ब्लैक कलर में मिलती है। 

    इन सबके अलावा हाइलक्स के दोनों मॉडल्स में ब्लैक साइडस्टेप्स और ओआरवीएम के नीचे हाइलक्स की बैजिंग दी गई है। 

    रियर 

    Toyota Hilux rear

    जहां हाइलक्स ब्लैक एडिशन के फ्रंट और साइड में क्रोम का सीमित इस्तेमाल किया गया है और रेगुलर मॉडल की तरह रियर बंपर पर चंकी क्रोम फिनिशिंग दी गई है। 

    इसके दोनों वर्जन में  टेलगेट पर समान बैजिंग और टोयोटा लैटर,एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हैंडल्स दिए गए हैं। 

    इंटीरियर 

    रेगुलर हाइलक्स और हाइलक्स ब्लैक एडिशन में ऑल ब्लैक थीम और लेयर्ड डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है। इसके डैशबोर्ड को एक सिल्वर ट्रिम दो भागों में बांट रही है जो कि ब्लैक एडिशन में ही दी गई है। 

    हाइलक्स के दोनों मॉडल्स में एक समान 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसे ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इनमें 8 इंच टचस्क्रीन और कलर्ड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिए गए हैंं। 

    हाइलक्स के दोनों वर्जन में ब्लैक फिनिशिंग वाली सीटें दी गई है और इनकी रूफलाइन को कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट थीम दी गई है। 

    अन्य फीचर्स और सेफ्टी

    इनमें रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंंडर्ड), हिल असिस्ट कंट्रोल , फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    इंजन ऑप्शन

    टोयोटा हाइलक्स कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    2.8-लीटर डीजल इंजन 

    पावर 

    204 पीएस 

    टॉर्क 

    500 एनएम तक 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी*

    ड्राइवट्रेन 

    4डब्ल्यूडी 

    *एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 420 एनएम और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 500 एनएम का टॉर्क देता है। हाइलक्स ब्लैक एडिशन में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

    कीमत एवं कंपेरिजन

    टोयोटा हाइलक्स पिकअप की कीमत 30.40 लाख रुपये से लेकर 37.90 लाख रुपये के बीच है। हाइलक्स ब्लैक एडिशन की कीमत 37.90 लाख रुपये है। रेगुलर मॉडल की तरह टोयोटा ब्लैक एडिशन का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है।

    यह भी देखें: टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience