टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 37.90 लाख रुपये
टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन इसके टॉप वेरिएंट ‘हाई’ पर बेस्ड है जिसमें 4x4 एटी सेटअप दिया गया है और इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट के बराबर है
- टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन में ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील्स, ओआरवीएम, फुट स्टेप और डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
- इस गाड़ी में क्रोम रियर बंपर दिया गया है।
- केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
- इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, मल्टी-इंफो डिस्प्ले के साथ एनालॉग डायल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
- हाइलक्स ब्लैक एडिशन में 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। यह फुल लोडेड हाई वेरिएंट पर बेस्ड है और इसमें केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर डिजाइन दी गई है, जबकि केबिन के अंदर इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ऑल-ब्लैक कलर थीम मिलती है। टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन रेगुलर मॉडल से कितना है अलग जानिए यहां:
प्राइस
टोयोटा हाइलक्स दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें 4x4 (4-व्हील-ड्राइव) सेटअप दिया गया है। यहां देखें इसकी कीमत :-
वेरिएंट |
कीमत |
स्टैंडर्ड एमटी |
30.40 लाख रुपये |
हाई एमटी |
37.15 लाख रुपये |
हाई एटी |
37.90 लाख रुपये |
ब्लैक एडिशन एटी (नया) |
37.90 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार हैं।
हाइलक्स ब्लैक एडिशन की प्राइस टॉप वेरिएंट हाई के बराबर रखी गई है।
क्या कुछ हुए हैं बदलाव?
टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर थीम के साथ कई सारे ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम लुक दे रहे हैं।
इसमें ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स, ग्रिल, साइड फुटस्टेप, आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। रेगुलर मॉडल में इन सभी एलिमेंट पर क्रोम फिनिश मिलती है।
हाइलक्स ब्लैक एडिशन में रियर बंपर पर क्रोम फिनिश दी गई है।
इसमें रेगुलर मॉडल की तरह प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और टेलगेट पर 'टोयोटा' ब्रांडिंग दी गई है। इन दोनों मॉडल्स का इंटीरियर लेआउट और कलर थीम एक जैसी है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स का मोका ब्राउन इंटीरियर आइवरी व्हाइट थीम से कितना है अलग, जानिए यहां
फीचर व सेफ्टी
टोयोटा हाइलक्स गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, एनालॉग डायल और कलर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी ), रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
टोयोटा हाइलक्स कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
2.8-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
500 एनएम तक |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी* |
ड्राइवट्रेन |
4डब्ल्यूडी |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 420 एनएम और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 500 एनएम का टॉर्क देता है। हाइलक्स ब्लैक एडिशन में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
कंपेरिजन
रेगुलर मॉडल की तरह टोयोटा ब्लैक एडिशन का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है।
यह भी देखें: टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस