• English
  • Login / Register

टोयोटा ग्लैंजा के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक

प्रकाशित: मई 07, 2019 10:58 am । nikhilटोयोटा ग्लैंजा 2019-2022

  • 300 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ग्लैंजा जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। यह मारुति सुजुकी बलेनो का रिबैज वर्ज़न होगी। इसकी कीमत 7.5 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के मध्य होने की सम्भवना है। हाल ही में ग्लैंजा के इंटीरियर से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। लीक हुईं ये तस्वीरें ग्लैंजा के 'वी' वेरिएंट की है।

ग्लैंजा का केबिन मारुति बलेनो के समान ही है। इसमें बलेनो के जैसा ही ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यह ऑडियो माउंटेड कंट्रोल के साथ आएगा। स्टीयरिंग के मध्य में टोयोटा की बैजिंग मिलेगी। इसके अलावा, इसमें बलेनो की तरह 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि यह सुजुकी का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम ही है या नहीं, इससे जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 

ग्लैंजा में बलेनो की तरह ही ब्लैक और ब्लू कलर की अपहोल्स्टरी भी दी गई है। यही नहीं, ग्लैंजा में मिलने वाला इंस्टूरमेंट क्लस्टर भी बलेनो के जैसा ही है। यह भी ब्लू कलर की बैक-लाइट के साथ आएगा। 

तस्वीरों में ग्लैंजा के मैनुअल गियरबॉक्स को देखा जा सकता है। यह इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ आएगी। उम्मीद है कि ग्लैंजा में बलेनो वाला 1.2-लीटर ड्यूल जेट ड्यूल वीवीटी माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। बलेनो में यह इंजन विकल्प केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, वहीं टोयोटा ग्लैंजा में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। ग्लैंजा केवल बीएस-6 पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी। इसे डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाएगा। 

टोयोटा बैजिंग के अतिरिक्त, ग्लैंजा एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों मामलो में बलेनो से बिलकुल समान है। इसमें भी बलेनो वाले एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, टेललैंप, अलॉय व्हील और क्रोम इन्सेर्ट्स मिलेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ सीवीटी गियरबॉक्स विकल्प की चलते बलेनो की जगह ग्लैंजा को ख़रीदा जाएं? बहरहाल, इसका जवाब तो ग्लैंजा के लॉन्च होने पर ही मिल पाएगा। तब तक के लिए, यदि आपके मन में ग्लैंजा से जुड़ा कोई सवाल हैं या अपनी कोई राय हमे देना चाहते हैं, तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। 

 यह भी पढ़ें: जानिए, टोयोटा ग्लैंजा से जुड़ी पांच अहम बातें

was this article helpful ?

टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience