Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर 6 जनवरी 2021 को होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 24, 2020 04:57 pm । सोनूटोयोटा फॉर्च्यूनर

  • ग्राहक इस अपकमिंग कार को कुछ डीलरशिप से 50,000 रुपये देकर बुक करवा सकते हैं।
  • इसमें स्टैंडर्ड और नए लिजेंडर वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा।

फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर (facelift toyota fortuner) भारत में 6 जनवरी 2021 को लॉन्च होगी। कंपनी ने इसे सबसे पहले जून 2020 में थाईलैंड में लॉन्च किया था। इस अपकमिंग टोयोटा कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी के कुछ डीलरों ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, जहां से इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवाया जा सकता है।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को स्टैंडर्ड और नए लिजेंडर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसके थाईलैंड मॉडल में आगे की तरफ नए एलईडी हेडलैंप, पीछे की तरफ नए टेललैंप और नए फ्रंट व रियर बंपर जैसे अपडेट दिए गए हैं।

फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर कार के केबिन को ऑल ब्लैक लेआउट में पेश किया जा सकता है, वहीं इसके लिजेंडर वेरिएंट में ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम दी जा सकती है। इसमें एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (लिजेंडर में 9 इंच और स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8.0 इंच) और टी-कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। थाई वर्जन की तरह कंपनी यहां भी लिजेंडर वेरिएंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग पैड और स्वीप टू ओपन फंक्शन के साथ पावर टेलगेट जैसे फीचर दे सकती है।

यह भी पढ़ें : नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का लिजेंडर वेरिएंट भारत में कमर्शियल शूटिंग के दौरान आया नजर

न्यू टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी में 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) का ऑप्शन मिल सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पावरफुल टर्बो डीजल इंजन इसके लिजेंडर वेरिएंट में दिया जा सकता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी पहले की तरह इसके पेट्रोल मॉडल को टू-व्हील-ड्राइव जबकि डीजल मॉडल को ऑल-व्हील-ड्राइव में पेश करेगी।

वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस 28.66 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल की प्राइस 34.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में इस अपकमिंग कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लॉस्टर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा।

यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 7685 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत