टोक्यो मोटर शो में यह होंगे टोयोटा के नए काॅन्सेप्ट
प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2015 07:23 pm । sumit
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोक्यो मोटर शो दुनियाभर में सभी अग्रणी आॅटो कंपनियों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है और जापानी आॅटो कंपनी ने इस प्लेटफार्म का जमकर फायदा भी उठाया है और हर बार अपने नए-नए आॅटो काॅन्सेप्ट यहां प्रदर्शित किए है। इसी क्रम को जारी रखते हुए टोयोटा इस बार भी टोक्यो मोटर शो के दौरान अपने तीन काॅन्सेप्ट एस-एफआर (S-FR), एफसीवी प्लस (FCV+) और किकई (Kikai) को दिखाएगी।
एफसीवी प्लस मराई हाइड्रोजन फ्यूल-सैल व्हीकल है जिसकी बिक्री पिछले साल से की गई थी, अब प्लस वेरिएंट में इसका अपग्रेड वर्जन दिखाया जाएगा। यह कार अपने हाइड्रोजन टैंक के द्वारा बाहर जमा होने वाली हाइडोजन से बिजली जनरेट करने में भी सक्षम है। यह कार वातावरण के अनूकूल ऊर्जा का प्रयोग करेगी। इसका फ्यूल-सैल स्टाॅक बिजली जनरेट कर सकता है। टोयोटा ने अपने इन माॅडल में किए गए नए प्रयोग पहले कभी नहीं किए थे और इसलिए कंपनी परम्परागत मानसिकता को बदलने और नए काॅन्सेप्ट पर पूरा ध्यान दे रही है।
दूसरी ओर, एस-एफआर एक स्पोर्ट्स कार होगी। यह उनके लिए बनायी गई है जो रियर व्हील कार ड्राइव की पेशकश चाहते हैं। वहीं, किरकाई काॅन्सेप्ट में कार के मूवमेंट और उपरी नियंत्रण को दिखाया गया है। इस कार में बैठने के लिए त्रिकोणीय व्यवस्था है जिसमें ड्राइवर के लिए कार के बीच में बैठने की व्यवस्था की गई है।
अधिक पढ़ें : टोक्यो मोटर शो में ‘सुजु़की नेक्स्ट 100’ पर रहेगी खास नज़र