• English
  • Login / Register

टोयोटा कैमरी और वेलफायर की प्राइस में हुआ इज़ाफा, 4 लाख रुपए तक बढ़ी कीमत

प्रकाशित: जुलाई 07, 2020 03:15 pm । स्तुतिटोयोटा कैमरी 2015-2022

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट
  • टोयोटा कैमरी की प्राइस में 1.14 लाख रुपए इज़ाफा हुआ है।
  • वेलफायर की कीमत 4 लाख रुपए तक बढ़ गई है।
  • अब कैमरी और लग्ज़री एमपीवी वेलफायर की नई प्राइस क्रमशः 39.02 लाख रुपए और 83.50 लाख रुपए हो गई है।
  • टोयोटा के दोनों ही मॉडल्स में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिए गए हैं।  

Toyota Vellfire and Camry

टोयोटा (Toyota) ने कुछ समय पहले ग्लैंजा, यारिस और इनोवा क्रिस्टा की प्राइस में बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी ने कैमरी (Camry) और वेलफायर की प्राइस में भी इज़ाफ़ा कर दिया है। टोयोटा के अनुसार कैमरी और वेलफायर की कीमतों में वृद्धि एक्सचेंज रेट के बढ़ने के कारण की गई है। यहां देखें इन दोनों मॉडल्स की नई प्राइस लिस्ट:- 

मॉडल 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

कैमरी 

37.88 लाख रुपए 

39.02  लाख रुपए 

1.14  लाख रुपए 

वेलफायर

79.50 लाख रुपए 

83.50  लाख रुपए 

4 लाख रुपए   

Toyota Vellfire

टोयोटा कैमरी की प्राइस में 1.14 लाख रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है। वहीं, लग्ज़री एमपीवी वेलफायर की कीमत 4 लाख रुपए तक बढ़ गई है। भारत में दोनों ही मॉडल्स सिंगल फुली-लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।  

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी टोयोटा अर्बन क्रूज़र में, जानिए यहां 

Toyota Camry engine

इन दोनों ही गाड़ियों में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। टोयोटा कैमरी में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाने में सक्षम है। वहीं, वेलफायर में दो मोटर (हर एक्सेल पर एक) दी गई है। यह गाड़ी फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। कैमरी सेडान का संयुक्त पावर आउटपुट 218 पीएस है। वहीं, वेलफायर में लगी फ्रंट और रियर मोटर क्रमशः 143 पीएस और 68 पीएस की पावर जनरेट करती है। इन दोनों ही मॉडल्स के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

Toyota Camry

भारतीय बाजार में टोयोटा कैमरी का मुकाबला एग्ज़िक्युटिव सेडान स्कोडा सुपर्ब और अपकमिंग कार फोक्सवैगन पसाट से है। वहीं, टोयोटा वेलफायर का कम्पेरिज़न मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास (Mercedes-Benz V-Class) से है।

यह भी पढ़ें : गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर लिस्ट हुई टोयोटा यारिस, कीमत 9.12 लाख रुपये

was this article helpful ?

टोयोटा कैमरी 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience