• English
    • Login / Register

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत में हुई 61,000 रुपए तक की बढ़ोतरी, जानें क्या है नई प्राइस

    प्रकाशित: जून 05, 2020 07:02 pm । स्तुतिटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

    • 5.7K Views
    • Write a कमेंट
    • पेट्रोल और डीजल मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत में 30,000 रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है।
    • इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 44,000 रुपए तक बढ़ गई है।
    • डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में 61,000 रुपए तक की वृद्धि हुई है।
    • इसकी नई प्राइस रेंज 15.66 लाख रुपए से 24.67 लाख रुपए के बीच है।
    • इनोवा क्रिस्टा बीएस6 में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर डीजल  इंजन दिए गए हैं। 

    टोयोटा (Toyota) ने इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के बीएस6 वर्जन को जनवरी 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया था। कंपनी ने उस दौरान इसकी कीमत में 1.32 लाख रुपए की बढ़ोतरी की थी। लेकिन, यह कीमत सीमित समय के लिए ही तय की गई थी। अब कंपनी ने इस एमपीवी की प्राइस में एक बार फिर इज़ाफ़ा किया है। इस गाड़ी की नई कीमतें कुछ इस प्रकार रखी गई हैं:-

    पेट्रोल

    वेरिएंट 

    पुरानी कीमत

    नई कीमत 

    अंतर

    जीएक्स 7-सीट/8-सीट

    15.36 लाख रुपए / 15.41 लाख रुपए

    15.66 लाख रुपए / 15.71 लाख रुपए

    30,000  रुपए

    जीएक्स एटी 7-सीट/8-सीट

    16.58 लाख रुपए / 16.63 लाख रुपए

    17.02 लाख रुपए / 17.07  लाख रुपए

    44,000 रुपए

    वीएक्स

    18.70 लाख रुपए 

    19 लाख रुपए

    30,000 रुपए

    वीएक्स टूरिंग स्पोर्ट 

    19.23 लाख रुपए 

    19.53 लाख रुपए 

    30,000 रुपए 

    जेडएक्स एटी

    21.34  लाख रुपए 

    21.78  लाख रुपए 

    44,000 रुपए 

    जेडएक्स एटी टूरिंग स्पोर्ट

    22.02 लाख रुपए 

    22.46 लाख रुपए 

    44,000 रुपए 

    डीजल 

    वेरिएंट 

    पुरानी कीमत 

    नई कीमत

    अंतर

    जी 7-सीट/8-सीट

    16.14 लाख रुपए/ 16.19 लाख रुपए

    16.44 लाख रुपए / 16.49  लाख रुपए

    30,000 रुपए 

    जी+ 7-सीट/8-सीट

    16.79 लाख रुपए / 16.84 लाख रुपए

    17.09 लाख रुपए / 17.14  लाख रुपए

    30,000 रुपए 

    जीएक्स 7-सीट/8-सीट

    17.17  लाख रुपए / 17.22  लाख रुपए 

    17.47 लाख रुपए /  17.52  लाख रुपए 

    30,000 रुपए

    जीएक्स एटी 7-सीट/8-सीट

    18.17 लाख रुपए / 18.22 लाख रुपए 

    18.78 लाख रुपए / 18.83  लाख रुपए 

    61,000 रुपए 

    वीएक्स 7-सीट/8-सीट

    20.59 लाख रुपए /  20.64 लाख रुपए 

    20.89 लाख रुपए / 20.94  लाख रुपए 

    30,000 रुपए 

    वीएक्स टूरिंग स्पोर्ट 

    21.97 लाख रुपए 

    22.27 लाख रुपए 

    30,000 रुपए 

    ज़ेडएक्स

    22.13 लाख रुपए 

    22.43  लाख रुपए 

    30,000 रुपए 

    ज़ेडएक्स एटी 

    23.02  लाख रुपए 

    23.63 लाख रुपए 

    61,000 रुपए 

    ज़ेडएक्स एटी टूरिंग स्पोर्ट

    24.06  लाख रुपए 

    24.67  लाख रुपए 

    61,000 रुपए 

    कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतों को 30,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट्स और डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस में क्रमशः 44,000 रुपए और 61,000 रुपए की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि टोयोटा ने इस एमपीवी का लीडरशिप  एडिशन मार्च 2020 में पेश किया था। इसकी प्राइस में भी 30,000 रुपए का इजाफा हुआ है। ऐसे में अब यह एमपीवी भारत में 21.51 लाख रुपए में उपलब्ध  है।  

    इस 7-सीटर कार में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। यह दोनों ही इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। बता दें कि कंपनी अपनी बीएस6 इनोवा क्रिस्टा का पावरफुल 2.8-लीटर डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट बंद कर चुकी है। नई इनोवा क्रिस्टा की फीचर लिस्ट में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल स्टैंडर्ड मिलते हैं। 

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota innova Crysta) का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। एमपीवी सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न टाटा हैक्सा, महिंद्रा मराज़ो जैसी कारों से है। इसके अलावा इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और एमजी हेक्टर प्लस जैसी 7-सीटर एसयूवीज़ से भी होगा।

    यह भी पढ़ें : बीएस6 टोयोटा फॉर्च्यूनर हुई महंगी, 48,000 रुपये तक बढ़े दाम

     

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience