नए साल में महंगी होंगी टोयाटा की कारें, तीन फीसदी बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2015 07:38 pm । sumit
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा की कार खरीदने जा रहे है जो जल्दी कीजिए कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि जनवरी 2016 से कारों की कीमत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। हाल ही में मर्सिडीज और बीएमडब्लयू ने भी नए साल में कारों के दाम 2 और 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी। टोयोटा की भारत में लीवा से लेकर लैंड क्रूजर तक की रेंज मौजूद है।
टोयोटा के मुताबिक उत्पादन लागत बढ़ने के मद्देनजर कारों की कीमतों में इजाफा करना जरूरी था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के सेल्स व मार्केटिंग डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एन राजा ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि लंबे वक्त से हम जरूरी होते हुए भी दामों में बढ़ोतरी नहीं कर रहे थे। लेकिन अब इनपुट कॉस्ट, विदेशी मुद्रा में उतार चढ़ाव और रख-रखाव पर खर्च बढ़ता जा रहा है। इसे संतुलित करने के लिए दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है।
कार कंपनियों द्वारा कीमतों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण अमेरिकी डॉलर की तुलना में रूपए की स्थिति कमजोर होना भी है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रूपया दो वर्ष के न्यूनतम स्तर पर रहा था।
अधिक पढ़ें : टोयोटा की वियॉस, थाईलैंड मोटर शो में आई नजर, भारत में होनी है लॉन्च