पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्ट र में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मई 10, 2021 11:36 am । सोनू । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 901 Views
- Write a कमेंट
ओलो इलेक्ट्रिक कार मार्केट में करेगी एंट्री: कैब सर्विस कंपनी ओलो ने घोषणा की है वह इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री करेगी। ओलो ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तैयार करने पर काम पहले ही शुरू कर दिया है, जल्द ही कंपनी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर भी तैयार करेगी।
स्कोडा फाबिया से उठा पर्दा: स्कोडा ने अंतरराष्ट्रीय माकेट में फाबिया हैचबैक से पर्दा उठा दिया है। इसे नया डिजाइन, रडार बेस्ड सेफ्टी फीचर्स और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस कार को भारत में फिर से लॉन्च किया जाएगा? यहां देखिए नई स्कोडा फाबिया में क्या मिलेगा खास।
कीमत में बढ़ोतरी
- रेनो ने काइगर की प्राइस में 33,000 तक का इजाफा किया गया है। कंपनी ने इसके बेस और टॉप मॉडल की कीमत में काई बदलाव नहीं किया है, वहीं इसका मिड वेरिएंट पहले से ज्यादा महंगा हुआ है।
- एमजी ने ग्लोस्टर की प्राइस में 80,000 रुपये तक का इजाफा किया है। कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद भी यह सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल कार है।
- टोयोटा ने अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा की प्राइस में 34,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
- महिंद्रा ने अपनी सभी कारों के दाम 49,000 रुपये तक बढ़ाएं हैं। यहां देखिए महिंद्रा कारों की नई प्राइस लिस्ट।
भारत में सिट्रोएन उतारेगी प्रीमियम हैचबैक: सिट्रोएन भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार उतारने की योजना बना रही है। देश में यह कंपनी की तीसरी कार होगी। इससे पहले साल के आखिर तक सिट्रॉइन यहां एक सब-4 मीटर एसयूवी कार भी लॉन्च करने वाली है।
महिंद्रा बोलेरो ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर में आई नजर: महिंद्रा के वर्कशॉप बोलेरो को नए ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड में देखा गया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इस कार को फेसलिफ्ट अपडेट देने वाली है। नई बोलेरो कार में नए फीचर और नए कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं।