महिंद्रा बोलेरो में जल्द मिलेगा ड्यूल-टोन एक्सटीरियर

संशोधित: मई 03, 2021 08:28 pm | सोनू | महिंद्रा बोलेरो

  • 962 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Bolero

  • बोलेरो को नए रेड और ग्रे ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड में देखा गया है।
  • इसमें ड्यूल-टोन शेड के अलावा कुछ नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं।
  • इसमें पैसेंजर साइड एयरबैग भी स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।
  • अपडेट बोलेरो में पहले की तरह 76पीएस पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।
  • यह पहले से थोड़ी महंगी हो सकती है।

महिंद्रा बोलेरो को जल्द ही नया अपडेट मिलने जा रहा है। हाल ही में इसे कंपनी की वर्कशॉप में रेड और ग्रे नए ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड में देखा गया है। इसके बंपर, बॉडी क्लेडिंग और ग्रिल पर ग्रे ट्रीटमेंट दिया गया है जबकि बाकी बॉडी को रेड पेंट में रखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि यह इसका लोअर वेरिएंट है क्योंकि इसमें फॉग लैंप नहीं दिए गए हैं और आउटसाइड रियरव्यू मिरर को बॉडी कलर में रखा गया है।

अपडेट बोलेरो को मल्टीपल ड्यूल-टोन कलर में पेश किया जा सकता है। कैमरे में कैद हुए मॉडल में कलर को छोड़कर बाकी का डिजाइन लेआउट पहले जैसा ही है। वर्तमान में यह महिन्द्रा कार तीन कलरः डायमंड व्हाइट, लेकसाइड (ब्राउन) और सिल्वर में मिलती है। 

2021 बोलेरो में पहले की तरह 76 पीएस पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ के साथ 2डिन ऑडियो सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। अपडेट मॉडल में पैसेंजर साइड एयरबैग और कुछ नए कंफर्ट फीचर दिए जा सकते हैं।

अपडेट मॉडल की प्राइस इससे थोड़ी महंगी हो सकती है। वर्तमान में महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 8.40 लाख से 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। महिंद्रा बालेरो के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।

महिंद्रा जल्द ही टीयूवी300 का भी फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। जानकारी मिली है कि कंपनी इस बार इसे बोलेरो नियो नाम से पेश कर सकती है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसमें पहले की तरह 100 पीएस पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा बोलेरो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jasbir singh
May 3, 2021, 8:47:22 PM

If the workhorse is launched with automatic gear box it will be the first choice of lots of bolero lovers like me

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on महिंद्रा बोलेरो

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience