• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

संशोधित: अप्रैल 12, 2021 12:19 pm | सोनू | हुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 861 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस लॉन्च: सिट्रोएन की पहली कार सी5 एयरक्रॉस भारत लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरू होती है। इसका कंपेरिजन जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से है।

हुंडई अल्काजार से उठा पर्दा: हुंडई ने अपनी क्रेटा बेस्ड थ्री-रो एसयूवी अल्काजार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसके इंजन और हाईलाइट अपडेट की जानकारी भी साझा कर दी है।

एक्सयूवी700 नाम से आएगी नई एक्सयूवी500: महिंद्रा ने जानकारी दी है वह डब्ल्यू601 कोडनेम वाली अपकमिंग 7 सीटर कार को एक्सयूवी700 नाम से उतारेगी। यह नई जनरेशन की एक्सयूवी500 है, यानी नई एक्सयूवी500 ही एक्सयूवी700 नाम से आएगी

महिंद्रा फिर लाएगी एक्सयूवी500 नाम से कार: महिंद्रा एक्सयूवी500 का भारत में काफी नाम है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी एक्सयूवी500 नाम से 5 सीटर एसयूवी उतार सकती है, जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से रहेगा।

2021 स्कोडा ऑक्टाविया का प्रोडक्शन शुरू: स्कोडा ने नई जनरेशन की ऑक्टाविया का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। भारत में नई ऑक्टाविया को इसी महीने लॉन्च किया जाना है। इस अपडेट सेडान कार में नया टर्बो पेट्रोल इंजन, नया डिजाइन और नया इंटीरियर व पहले से ज्यादा फीचर मिलेंगे। यहां पढ़िए 2021 स्कोडा ऑक्टाविया से जुड़ी हर वो बात जिसे जानना चाहते हैं आप

2021 बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी लॉन्च: बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट 6 सीरीज जीटी को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कुछ अपडेट और नई टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।

जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा: मिलिट्री की गाड़ियां बनाने के लिए मशहूर हमर कंपनी फिर से वापसी कर रही है, लेकिन इस बार यह कंपनी मॉडर्न इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर आई है। हमर ईवी दो और तीन मोटर सेटअप में आएगी। इसका तीन मोटर वाला मॉडल 15,000 एनएम से ज्यादा का टॉर्क जनरेट करेगा। यहां पढ़िए हमर ईवी से जुड़ी खास बातें

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience