• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा के 7-सीटर वर्जन अल्काजार से उठा पर्दा, हेक्टर प्लस और टाटा सफारी को टक्कर देगी ये कार

प्रकाशित: अप्रैल 08, 2021 01:16 pm । भानुहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

  • क्रेटा पर बेस्ड तीन रो वाली 7-सीटर एसयूवी है अल्काजार
  • दिखने में लगभग क्रेटा जैसी ही कार है ये मगर इसमें दी गई है अलग तरह की ग्रिल और रियर प्रोफाइल भी है काफी अलग 
  • दो तरह के इंजन ऑप्शन: 159 पीएस की पावर वाला 2.0 लीटर पेट्रोल और 115 पीएस की पावर वाला डीजल इंजन दिया गया है इसमें जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की रखी गई है चॉइस
  • 6 एयरबैग,10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे दिए गए हैं फीचर्स
  • 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी ये कार 
  • मई की शुरूआत तक लॉन्च की जा सकती है ये कार जिसकी 13 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है कीमत

हुंडई मोटर्स ने अपनी ब्रांड न्यू कार अल्काजार से पर्दा उठा दिया है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा का ही तीन रो वाला वर्जन है। क्रेटा के मुकाबले अल्कजार का एक्सटीरियर प्रोफाइल थोड़ा अलग है जहां नई ग्रिल और नया रियर प्रोफाइल दिया गया है। 

हुंडई अल्काजार एसयूवी में थर्ड रो देने के लिए व्हीलबेस को एक्सटेंड किया गया है। ये कार क्रेटा से 150 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है। ये एसयूवी 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी। इसके 6 सीटर वर्जन में मिडिल रो पर कैप्टन सीट्स दी गई है जिसमें टिप एंड टंबल और थर्ड रो पर जाने के लिए स्लाइड फंक्शन दिया गया है तो वहीं 7-सीटर वर्जन में सेंकड रो पर 50:50 के अनुपात में बंटी बेंच टाइप सीट दी गई है। 

हुंडई अल्कजार में दो इंजन: 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन एलांट्रा और ट्यूसॉन में भी दिया गया है मगर अल्कजार में ये इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं डीजल यूनिट के तौर पर इस कार में 115 पीएस की पावर और 250 एनएम टॉर्क आउटपुट देने वाला इंजन दिया गया है जो क्रेटा एसयूवी में भी दिया गया है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन रखे हैं। इसके अलावा इस कार में तीन ड्राइव मोड्स ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं। 

Here’s Your First Look At The Hyundai Alcazar’s Interior And Rear Profile

अल्कजार में काफी सारे फीचर्स क्रेटा से लिए गए हैं। इनमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलैस चार्जिंग शामिल है। इसके अलावा इस एसयूवी के 6 सीटर वर्जन में कैप्टन सीट्स के बीच में कंसोल आर्मरेस्ट का फीचर भी दिया गया है। वहीं इसमें थर्ड रो पर एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट्स का फीचर भी दिया गया है। साथ ही इसमें मिडिल रो पर बैठने वालों को फ्रंट सीट्स के पीछे लगी ट्रे का फीचर भी मिलेगा। अल्काजार एसयूवी में 360 कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। 

Here’s Your First Look At The Hyundai Alcazar’s Interior And Rear Profile

हुंडई की ओर से अल्काजार एसयूवी को मई में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस कार की प्राइस 13 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा सफारी से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience