• English
  • Login / Register

जानिए हमर ईवी से जुड़ी 7 खास बातें

संशोधित: अप्रैल 06, 2021 04:47 pm | स्तुति

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

हमर एक ऑटोमोटिव कंपनी है जो खासकर मिलिट्री की गाड़ियां तैयार करने के लिए जानी जाती है। इस ब्रांड की गाड़ियां कई अमेरिकन फिल्मों में इस्तेमाल हुई हैं। हमर कंपनी की कारें बेहद हैवी और गैस गजलर थी जिसे रोज़ाना उपयोग में नहीं लिया जा सकता था। 2010 में बंद किए जाने से पहले इस ब्रांड की कारों को कई सारे जनरेशन अपडेट्स भी मिलते थे। अब इसके स्वामित्व वाली जीएमसी (जनरल मोटर्स ट्रक कंपनी) नए इलेक्ट्रिक सुपर ट्रक पर काम कर रही है। इसके प्रोडक्शन वर्जन से भी पर्दा उठ गया है। यहां हमने हमर ईवी से जुड़ी 7 ख़ास बातों का जिक्र किया है, जिन पर डालते हैं एक नज़र:- 

1. एसयूवी और पिकअप बॉडी स्टाइल दोनों में उपलब्ध होगी

फर्स्ट जनरेशन हमर कार मिलिट्री वर्जन हुम्वी पर बेस्ड थी। हुम्वी फोर-डोर केबिन और पिकअप स्टाइल लोड बे के साथ आती थी। जीएमसी ने नई हमर ईवी से 2020 के अंत में पर्दा उठाया था, उस दौरान इसको पिकअप अवतार में शोकेस किया गया था। अब इसके 'प्रेक्टिकल' एसयूवी वर्जन से पर्दा उठा है। इसकी शेप ओरिजिनल हमर कार के पुराने मॉडल्स से मिलती जुलती है। इसका एक्सटीरियर लेआउट पिकअप वर्जन से छोटा है और यह गाड़ी बॉक्सी लेआउट में आएगी।

इसकी नई शाइनी ग्रिल डिज़ाइन पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड लगती है। इसमें हेडलाइट्स के बीच में हमर ब्रांडिंग दी गई है। हेडलाइट्स को स्विच ऑन, टर्न ऑफ और चार्ज करने पर स्पेशल एनिमेशन देखने को मिलते हैं।

2. 15,000 एनएम से ज्यादा टॉर्क और 560 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

जीएमसी अपनी नई हमर ईवी के साथ अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शंस देगी। इसके एसयूवी और पिकअप वर्जन में भी अलग-अलग पावरट्रेन मिलेगी। ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर इसमें ट्विन मोटर दी जाएगी जो 625 पीएस की पावर और 10,033 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इसके सबसे सस्ते वेरिएंट में 16-मॉड्यूल बैटरी पैक दिया जाएगा जो 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम होगा। इस कार के साथ 400 वोल्ट फ़ास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, इसके प्रीमियम वर्जन में 3-मोटर सेटअप दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 830 पीएस और 15,592 एनएम होगा। इसके 20-मॉड्यूल सेटअप की रेंज 480 किलोमीटर से ज्यादा की होगी। इसका 800 वोल्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर 300 किलोवाट फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा।

हमर ईवी पिकअप का टॉप वेरिएंट 350 किलोवाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसमें 24-मॉड्यूल बैटरी पैक दिया जाएगा जिसके चलते यह गाड़ी 560 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकेगी। यह वेरिएंट 1000 पीएस की पावर और 15,592 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

3.  टाइट स्पॉट में पार्क करने में आसान

इसमें फोर व्हील स्टीयरिंग दिया गया है, जिसके चलते  स्टीयरिंग से इसके पीछे वाले पहिये 10-डिग्री तक मुड़ सकते हैं। इस गाड़ी के रियर व्हील्स आगे वाले टायर को ही फॉलो करते हैं, इसे डायग्नली मूव किया जा सकता है। जब फ्रंट और रियर व्हील्स अलग-अलग डायरेक्शन में मुड़े हुए होते हैं तो एसी स्थिति में हमर टर्निंग रेडियस को कम करते हुए और स्लो स्पीड पर टर्न लेते समय छोटी जगह से भी आसानी से नेविगेट कर लेता है। इस फीचर के चलते इसे टाइट स्पेस में भी पार्क करना आसान रहता है।

4.  प्रैक्टिकल व कंफर्टेबल केबिन

एक्सटीरियर की तरह ही हमर इलेक्ट्रिक के इंटीरियर पर भी कई सारे बॉक्सी डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके सेंटर कंसोल पर 12.3-इंच डिजिटिल ड्राइवर डिस्प्ले और फ्लोटिंग 13.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। डैशबोर्ड के दोनों कॉर्नर पर बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं जिन्हे वर्टिकल पोज़िशन किया गया है। इसमें स्क्रीन के नीचे की तरफ भी सेंट्रल वेंट्स मिलते हैं। इसके चौडे सेंट्रल कंसोल पर अच्छी-खासी स्टोरेज स्पेस मिलती है। इसमें बड़ा ड्राइव सिलेक्ट लीवर, कई सारे ड्राइविंग मोड और ऑफ-रोडिंग मोड के लिए रोटरी डायल भी दिया गया है।

5. मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस

हमर ईवी में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम दिए जाएंगे। इसमें सुपर क्रूज़ फीचर मिलेगा जो रोड पर हैंड्स-फ्री ड्राइविंग में मदद करेगा। इस टेक्नोलॉजी के जरिए ड्राइवर बिना स्टीयरिंग इनपुट डाले लेन भी चेंज कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें कई सारे कैमरे भी दिए गए हैं जो ऑफ-रोडिंग के दौरान काफी काम आएंगे। इस फीचर को अल्ट्राविज़न नाम दिया गया है जो 17 अलग-अलग व्यू (पिकअप के साथ 18 व्यू) दिखाने में सक्षम है। यह कैमरे सराउंड व्यू एंगल देते हैं जिससे ऑफ-रोडिंग और टाइट स्पॉट में गाड़ी को नेविगेट करना आसान हो जाता है।

6. ऑफ-रोडिंग

नई हमर ईवी को कठिन परिस्थितियों में चलाने के हिसाब से तैयार किया गया है। इसके सस्पेंशन 'एक्सट्रेक्ट मोड' में राइड हाइट को 6-इंच तक बढ़ा देते हैं और बेहतर ड्राइविंग डायनेमिक्स और ऑफ-रोडिंग के लिए डैम्पिंग अडेप्टिव राइड कंट्रोल भी देते हैं। हमर एसयूवी में 22-इंच के व्हील्स लगे हैं, वहीं ऑफ-रोडिंग पैकेज में 18-इंच के व्हील्स 35-इंच ऑल टेरेन टायर्स से रैप्ड हैं। यह पैकेज अंडरबॉडी आर्मर और कई ड्राइवट्रेन कॉम्पोनेंट्स के साथ आता है जो रग्ड ऑफ-रोडिंग के लिए काफी अच्छे साबित होते हैं।

7. प्राइस व लॉन्च

हमर ईवी के पिकअप अवतार से जब पर्दा उठा था तब इसका प्रोडक्शन 2021 के अंत तक शुरू होने वाला था। लेकिन, अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन 2023 तक शुरू होगा। जीएमसी ने इस अपकमिंग एसयूवी कार की प्राइसिंग का भी खुलासा कर दिया है। इसकी शुरूआती प्राइस $80,000 (58.66 लाख रुपए) से कम होगी, वहीं इसके टॉप वेरिएंट एडिशन 1 वर्जन (ऑफ रोडिंग पैकेज के साथ) की कीमत $110,600 ( 81.10 लाख रुपए) से कम होगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
R
ryan taylor
Apr 5, 2021, 11:26:45 PM

It’s just a rivian though right?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience