पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज
रेनो ट्राइबर एएमटी लॉन्च: रेनो ने इसी सप्ताह अपनी सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी ट्राइबर का एएमटी वर्जन लॉन्च किया है। ट्राइबर में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एमएटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसके तीन वेरिएंट में एएमटी का ऑप्शन रखा गया है, इसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 40,000 रुपये ज्यादा है। और क्या खासियतें समाई हैं रेनो ट्राइबर एएमटी में, जानिए यहां।
बीएस6 निसान किक्स लॉन्च: निसान ने इस सप्ताह किक्स एसयूवी का बीएस6 वर्जन लॉन्च किया था। इसमें नया 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 156 पीएस की पावर देता है। नया इंजन जुड़ने के बाद बीएस6 निसान किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन गई है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से है। 2020 निसान किक्स की प्राइस और अन्य खासियतों के बारे में जानिए यहां।
2020 हुंडई वरना: हुंडई मोटर्स ने हाल ही में वरना सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नया बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। नई हुंडई वरना का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां।
मई 2020 डिस्काउंट ऑफर: कार कंपनियों ने लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद फिर से अपना कामकाज शुरू कर दिया है। इसी के साथ कंपनियां अपनी कारों की सेल्स बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश भी कर रही है। इस महीने आप इन 10 कारों की खरीद पर भारी बचत कर सकते हैं।
लॉकडाउन 4.0 ड्राइविंग एडवाइजरी: लॉकडाउन 4.0 में लोगों को पहले से ज्यादा रियायते दी गई हैं, हालांकि अभी भी सरकार ने कहीं कुछ पाबंदियां लगा रखी है। लॉकडाउन के दौरान ट्रेवल के समय किन बातों का रखना चाहिए, जानिए यहां।